कम्प्यूटर प्रतियोगिता परीक्षा के प्रश्न ( Computer compititions exam questions )




भारत में इंटरनेट की शुरूआत हुई - 15 अगस्त 1995 

कंप्यूटर का दिमाग किसे कहते हैं -‌ CPU

Cache memory क्या है - CPU व main memory के बीच स्थित तेज मैमोरी

कट , कॉपी के साथ डाटा किस स्थान पर अस्थाई रूप से स्टार्ट होता है - क्लिपबोर्ड

यूनिक्स क्या है - मल्टी यूजर ऑपरेटिंग सिस्टम

द्विआधारी अंकन पद्धति के दो अंक है - 0 और 1 

DOS और Window है - Operating System 

Dos में File का नाम अधिकतम कितने Character का हो सकता है - 8 Character 

विश्व में सर्वाधिक कम्प्यूटर वाला देश है - अमेरिका

कम्प्यूटर साक्षरता दिवस मनाया जाता है - 2 दिसम्बर 

इंटरनेट पर उपलब्ध होने वाला पहला समाचार पत्र - द हिन्दू 

इंटरनेट पर उपलब्ध होने वाली प्रथम भारतीय पत्रिका - इंडिया टूडे 

भारत का सिलिकॉन वैली कहां जाता है - बैंगलोर को 

भारत में खोजा गया पहला कम्प्यूटर वायरस है - सी - ब्रेन 

कम्प्यूटर के आर्किटेक्चर का विकास किया - John von Neumann  

विश्व की पहली प्रोग्रामर - एडा ऑगस्टा 

इंटरनेट का विकास किस वर्ष में हुआ - 1969 

कंप्यूटर्स, लैपटॉप्स , का की बोर्ड किस नाम से लोकप्रिय है - QWERTY

इनपुट का आउटपुट में रूपांतरण किया जाता है - सी.पी.यू. द्वारा

कम्प्यूटर में जाने वाले डाटा को कहते हैं - इनपुट

बैकअप क्या है - मूल स्त्रोत से किसी भिन्न डेस्टिनेशन पर कॉपी करके डाटा का संरक्षण करना ।

फॉस्ट्रॉन भाषा का प्रयोग किया जाता है - गणित में 

C भाषा का आविष्कार किसने किया - डेनिस रिची

सबसे पहले किस भाषा का उपयोग करते हुए कम्प्यूटर प्रोग्राम बनाए गए थे - मशीन भाषा

बेसिक भाषा का प्रयोग किया जाता है - सरल भाषा को सिखाने के लिए ।

A set of orders is called - Instruction 

A set of instructions is called  - Programme 

A set of programme is called - Software 

Fortran , Alogol , Pascal आदि भाषाओं को सीखने के लिए नींव का पत्थर कही जाने वाली भाषा BASIC है । 

कम्प्यूटर के प्रोग्राम में कोई त्रुटि ( error ) जिसमें गलत परिणाम मिलते हैं , इस त्रुटि को क्या कहते हैं - Bug ( बग )

प्रोग्राम में त्रुटि की करेक्शन को क्या कहते हैं - डीबगिंग ( Debugging )  

प्रथम माइक्रोप्रोसेसर कौनसा है - इटेल 4004

MHz का पूरा नाम क्या है - मेगा हर्टज 

हर्टज से क्या तात्पर्य है - प्रति Second एक चक्कर 

प्रिन्ट करने के लिए कौनसा मैन्यू सिलेक्ट किया जाता है - फाइल 

कम्प्यूटर का प्रत्येक कम्पोनेन्ट या तो हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर होता है 

ऐसी कम्प्यूटर प्रणाली जिसमें दो या दो से अधिक CPU हो , उसे कहते हैं - मल्टीप्रोसेसर

Computer data store करने और गणनाएं करने के लिए किस प्रकार के Number System का प्रयोग करते हैं - Binary Number System

Data Gather का दूसरा नाम - Data store 

कम्प्यूटर के किन्हीं चार Hardware के नाम लिखो - 1.मॉनिटर 2.सीपीयू  3.की बोर्ड  4.माउस 

एक ऐसा कम्प्यूटर जो पोर्टेबल होता हैं और यात्रा में सुविधाजनक होता हैं - लैपटॉप 

वेब पेज का कोड किस भाषा में लिखा जाता है- HTML

Unsolicited E - mail को क्या कहते हैं - Spam ( Junk ) 

अलग - अलग LAN को आपस में जोड़ना क्या कहलाता है - WAN 

Dial up internet Access क्या है - Telephone line द्वारा Internet का प्रयोग 

Hyperlink का Keyboard द्वारा करने की Shortcut key कौनसी है - Ctrl + K

ऐसी विधि जिसके द्वारा दुनिया के किसी भी स्थान पर कम्प्यूटर में वेब पेज को देखा जा सकता है - www

ऐसी संख्या जो इंटरनेट का पता कहलाती है - IP Address

एक नियमों का समुह जिसके द्वारा विभिन्न प्रकार के कम्प्यूटरों के मध्य सूचनाओं का आदान - प्रदान किया जाता है - Protocol

HTML भाषा में लिखे गये शब्दों को क्या कहते हैं - Source Code Data

Transmition के लिए किस device का प्रयोग किया जाता है - Modem 

वेब पृष्ठों को कहते हैं - वेबसाईट 

कम्प्यूटर पर वेब पेजों की पेस्टिंग किसके माध्यम से होती हैं - वेब सर्वर 

वेबसाइट डिजायन करने वाली कम्पनी को क्या कहते हैं - वेब डवलपमेंट

कम्प्यूटर वायरस क्या है - एक प्रोग्राम

प्रेजेन्टेशन या स्लाईड शो किस प्रकार का प्रोग्राम होता है - पॉवर पोइन्ट 

Edit करना क्या होता है - किसी लिखे हुए डॉक्यूमेंट को ठीक या थोड़ा बहुत परिवर्तित करना । 

हार्ड कॉपी किसे कहते हैं - प्रिंटर पर प्रिंट की गई कॉपी को

 8 bit के बाइनरी नम्बर को क्या कहते हैं - बाइट  

Save किए हुए डोक्यूमेंट को क्या कहते हैं - File 

हार्ड डिस्क किस प्रकार की स्टोरेज डिवाइस है - नॉन वॉलटाइल , द्वितीयक मेमोरी

गणितीय गतिविधियां कौनसा भाग Perform करता है - A.L.U.

बिजली बंद हो जाने पर कौनसी मैमोरी डाटा अपने पास स्थाई डाटा स्टोर रखती है - Secondary Memory 

जब कम्प्यूटर को स्टार्ट किया जाता है तब ऑपरेटिंग सिस्टम का कोडिंग हो रहा होता है  - बूटिंग

हार्ड डिस्क में विभिन्न programs को ड्राइव की भौतिक त्रुटियों की जांच करके व उन्हें ठीक ढंग से करने के लिए विन्डोज में एक प्रोग्राम उपलब्ध है - Scan Disk 

बूटिंग क्या है - कम्प्यूटर के सभी पार्टस ठीक ढंग से ऑपरेट हो रहे हैं और वे कम्प्यूटर से कनेक्ट हैं यह जानने की प्रक्रिया है

Cold Booting क्या है - कम्प्यूटर का मैन स्विच ऑन करना । 

Warm Booting क्या हैं - कम्प्यूटर का रीस्टार्ट बटन या ctrl + alt + del key ऑन करना 

VB भाषा में बनने वाली files का Extension क्या होता हैं - .VB

किस प्रकार की मैमोरी में लिखी हुई सुचनाऐं Microprocessor द्वारा केवल पढ़ी जा सकती है - ROM

इंटरनेट ब्राउजर के उदाहरण दें - Google Chrome , Mozilla Firefox , Opera Mini ।

सूचना शेयर करने के लिए एक दूसरे से कनेक्टेड कम्प्यूटर्स से क्या बनाया जाता हैं - नेटवर्क 

HTML में Bold बनाने के लिए कौनसा टैग दिया जाता है - < B > 

इंटरनेट के लिए आवश्यक है - इंटरनेट कनैक्शन , वेब ब्राउजर , वेब सर्वर 

PC में टाइपिंग करते समय दो अक्षरों / शब्दों के बीच जगह छोड़ने के लिए किस Key का उपयोग किया जाता है - Space bar

Computer screen पर जो ब्लिकिंग Symbol होता है उसे कहते हैं - कर्सर 

किसी डॉक्यूमेन्ट को प्रिन्ट करने की शॉर्टकट की क्या हैं - Ctrl + P 

किसी पैराग्राफ को सेंटर में करना हो तो कौन सी key press की जाती है - Ctrl + E

की बोर्ड में Window Key का प्रयोग होता है - Start Button on / off करना 

की बोर्ड में Esc key का क्या प्रयोग होता है - कमाण्ड छोड़ने के लिए 

म्प्यूटर को बूट करने के लिए कौनसी Key दबाई जाती है - Ctrl + alt + Delete 

0 से 9 तक Key क्या कहलाती है- Numeric Pad Key

वर्ल्ड वाईड वेब का आविष्कारक - टिम  ली  

किस देश में इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या सर्वाधिक है- अमेरिका 

इंटरनेट में किसकी सहायता से एक कम्प्यूटर से दूसरे कम्प्यूटर पर फाइल को ट्रांसफर किया जा सकता है - FTP 

वेब पेजों का इन्टरनेट से जोड़ने या डिस्पले करवाने के लिए किसकी आवश्यकता होती है - इंटरनेट कनेक्शन , वेब ब्राउजर , वेब सर्वर 

Windows Operating System में File manager को क्या कहते हैं - Windows Explorer

विभिन्न कम्प्यूटरों के मध्य संबंध स्थापित करने के लिए कुछ विशेष नियमों का पालन करना पड़ता है इन नियमों को क्या कहते हैं - Protocol 

किसी भी वेबसाइट के सर्वप्रथम खुलने वाले पेज को क्या कहते हैं - Home Page

गूगल क्या है - एक सर्च इंजन 

सिलिकॉन से बनी एवं जिसके चारों और तार निकले होते हैं और बहुत पतली होती हैं , उसको क्या कहते हैं - IC ( Integrated Circuit )

वेब पेज द्वारा प्राप्त किये जा सकने वाले HTML Document को क्या कहते हैं - वेब पेज 

इंटरनेट क्या है - कम्प्यूटर पर आधारित सूचनाओं का यंत्र

ई - मेल एड्रेस के दूसरे हिस्से के साथ कौनसा शब्द जुड़ा रहता है - Domain Name

ई मेल एड्रेस में in से क्या आशय है - India 

'पोर्टल' शब्द किससे जुड़ा है - इंटरनेट से 

ऑनलाईन का क्या तात्पर्य हैं - इंटरनेट पर कार्य करना 

केबल के बिना कम्प्यूटर को जोड़ने की युक्ति क्या कहलाती है - वायरलेस

Computer classes by vikas

इस ब्लॉग Website पर आपको कम्प्यूटर विषय से संबंधित Notes, Questions, Full forms, Compititions exams और COPA ITI, से जुड़ी जानकारी आपको details मिलती है। . Knowledge / information free from different areas to give valuable feedback / suggestions to comments section .

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने