4. एमएस वर्ड ( Ms word )

कोपा आईटीआई चैप्टर 4 से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न ( Important Questions Related to Copa ITI Chapter 4 ) 

COPA ITI Chapter 4 Multipal Choice Questions 

4. एमएस वर्ड ( Ms Word ) 

★ महत्त्वपूर्ण बिंदु 

  • Ms word- This application used for office suite.
  • Ms word run prompt - Winword 
  • एम एस वर्ड की सहायता से किसी भी प्रकार के टेक्स्ट जैस- पत्र , बुक आदि को टाइप करके भविष्य के लिए स्टोर कर सकते हैं या उसे प्रिंटर द्वारा प्रिंट पर कर सकते हैं । 
  • Ms word - Word processing application. 
  • Ms word 2003 extension - .doc 
  • Ms word 2007 के बाद extension - .docx
  • Ms word में बनाई गई फाईल का by default Document1 के नाम से save होती है ।
  • Ms word Zoom level - 10 % to 500 % 
👉टॉपिक (Topic)
  1.  कम्प्यूटर एवं विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का परिचय ( Introduction Of Computer And Windows Operating System )
  2. कम्प्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर इंस्टॉलेशन ( Computer Hardware And Software Installation )
  3. डॉस एव लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम का परिचय ( Introduction of DOS And Linux OS )

✍️Ms word most important shortcut keys

Ctrl + shift + C - Format Printer 

Ctrl + = - Subscript

Ctrl + shift ++ - Superscript 

Ctrl + shift + F - Font

Ctrl + shift + P - Font Size 

Ctrl + F - Find

Ctrl + 7 - Undo subscipt

Ctrl + Z- Undo subscipt

Ctrl + Y - Redo subscipt 

Ctrl + Return - Page Break 

Ctrl + K - Insert Hyperlink 

Alt + = - Equation 

Alt + Ctrl + F - Insert Footnote 

Alt + Ctrl + F - Insert Endnote 

Alt + shift + X - Mark Entry 

Alt + shift + l - Mark Citation

 F7 - Spelling & Grammar 

Shift + F7 - Thesaurus 

Alt + F8 - View Macros 

Ctrl + Enter key - New page

Ctrl + shift + D - Double underline

Ctrl + U - Single Underline 

Double Click - Copy Word 

Triple click - Copy Paragraph 

Ctrl + Click - Copy Sentence 

✍️Ms Word Tab Name

1. Home 

2. Insert 

3. Page layout 

4. References 

5. Mailings 

6. Review 

7 . View 

1.Home Tab 


2. Insert Tab

3. Page Layout Tab

4. References Tab

5. Mailings Tab

6. Review Tab

7 . View Tab

Watch video 🎥


1. निम्नलिखित में वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर है -
( a ) Ms word
( b ) Ms powerpoint 
( C ) Ms excel 
( d ) उपरोक्त सभी 
उत्तर : - ( a ) Ms word 

2. एमएस वर्ड में फाइल का विस्तारक नाम होता है । 
( a ) .TXT 
( b ) .DOC 
( C ) .DAT 
( d ) उपरोक्त में से कोई नहीं 
उत्तर : - ( b ) .DOC

3. ऑफिस ऑटोमेशन पैकेज में निम्न एप्लीकेशन शामिल है - 
( a ) Ms word 
( b ) Ms powerpoint 
( C ) Ms Excel 
( d ) उपरोक्त सभी 
उत्तर : - ( d ) उपरोक्त सभी 

4. कट या कॉपी के बाद किस अस्थाई मेमोरी में टेक्स्ट संग्रहित होता है । 
( a ) Clipboard memory 
( b ) Volatile memory 
( C ) RAM 
( d ) उपरोक्त इनमें से कोई नहीं 
उत्तर : - ( a ) Clipboard memory 

5. डॉक्यूमेंट के आरंभ में आने के लिए कौन सी की key काम में लेते हैं ? 
( a ) Alt + Home 
( b ) Home 
( C ) Ctrl + Home 
( d ) उपरोक्त में से कोई नहीं 
उत्तर : - ( C ) Ctrl + Home 

6. कौन सी ऑरिंटेशन में टेक्स्ट लंबाई में प्रिंट होता हैं ? 
( a ) Width 
( b ) Landscape 
( C ) Portrait 
( d ) Margin 
उत्तर : - ( C ) Portrait

7. पिक्चर के किसी भाग को प्राप्त करने के लिए कौन सा तरीका उपयोगी होता है ? 
( a ) स्केलिंग 
( b ) कॉपिंग 
( C ) रीसेट 
( d ) रिजाइजिंग 
उत्तर : - ( b ) कॉपिंग 

8. वर्ड डॉक्यूमेंट में पूरा वर्ड सलेक्ट किया जा सकता है - 
( a ) सिंगल क्लिकिंग द्वारा 
( b ) डबल क्लिकिंग द्वारा 
( C ) लेफ्ट क्लिकिंग द्वारा 
( d ) राइट क्लिकिंग द्वारा 
उत्तर : - ( b ) डबल क्लिकिंग द्वारा

9. किसी डॉक्यूमेंट में स्पेलिंग चेक करने की शॉर्टकट की है - 
( a ) F7 
( b ) Shift + F7 
( C ) Ctrl + F7 
( d ) Alt + F7 
उत्तर : - ( a ) F7 

10. .............. का फाइल टाइप संकेत देता है कि फाइल एक वर्ड डॉक्यूमेंट है । 
( a ) एमएसडब्ल्यू 
( b ) डब्लू ओर 
( C ) डब्ल्यआरडी 
( d ) डीओसी
उत्तर : - ( d ) डीओसी

11. अंतिम अनडू को ही रिवर्स करके प्राप्त करने में किस कमांड का प्रयोग किया जाता है - 
( a ) Undo 
( b ) Replace 
( C ) Redo 
( d ) Rewrite 
उत्तर : - ( C ) Redo 

12. फोंट की विभिन्न शैली क्या होती है ? 
( a ) बोल्ड 
( b ) तिरछा 
( C ) अंडरलाइन 
( d ) उपयुक्त सभी 
उत्तर : - ( d ) उपयुक्त सभी

13. डॉक्यूमेंट में कोई शब्द प्राप्त करने के लिए किस शॉर्टकट की का प्रयोग किया जाता है । 
( a ) Ctrl + F 
( b ) Ctrl + S 
( C ) Alt + F 
( d ) Alt + S 
उत्तर : - ( a ) Ctrl + F 

14. पैराग्राफ को center में लाने के लिए शॉर्टकट की बताइए । 
( a ) Ctrl + L 
( b ) Ctrl + C 
( C ) Ctrl + E 
( d ) Ctrl + J 
उत्तर : - ( C ) Ctrl + E

15. एम . एस . वर्ड में किसी विषय पर सहायता प्राप्त करने के लिए किस शॉर्टकट का उपयोग करते हैं ? 
( a ) F2 
( b ) F1 
( C ) F12 
( d ) Ctrl + R 
उत्तर : - ( b ) F1 

16. लाइन के शुरू में जाने के लिए कौन सा कमांड प्रयोग में लेते हैं ?
( a ) Home 
( b ) Ctrl + Home 
( C ) Alt + Home 
( d ) उपरोक्त में से कोई नहीं 
उत्तर : - ( a ) Home 

17. टेक्स्ट को क्लिपबोर्ड से पेस्ट करने का कमांड है - 
( a ) Ctrl + C 
( b ) Ctrl + X 
( C ) Ctrl + V 
( d ) उपरोक्त से कोई नहीं 
उत्तर : - ( C ) Ctrl + V 

18. पैराग्राफ में डबल लाइन स्पेस देने के लिए कौन सा कमांड प्रयोग करते हैं ?
( a ) Ctrl + 2 
( b ) Alt + Z 
( C ) Ctrl + Shift + Z 
( d ) उपरोक्त में से कोई नहीं 
उत्तर : - ( a ) Ctrl + 2

19. एमएस वर्ल्ड की सबसे बड़ी फॉर्मेटिंग इकाई है . 
( a ) पैराग्राफ 
( b ) लाइन 
( C ) कैरेक्टर 
( d ) पेज 
उत्तर : - ( d ) पेज 

20. हैडर में कौन सी सूचना दी जा सकती है . 
( a ) Date 
( b ) Time 
( C ) Page number 
( d ) उपरोक्त सभी 
उत्तर : - ( d ) उपरोक्त सभी

21. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में फाइंड एंड रिप्लेस के द्वारा रिप्लेस कर सकते है . 
( a ) डॉक्यूमेंट का नाम 
( b ) केवल फॉर्मेटिंग 
( C ) टेक्स्ट और फॉर्मेटिंग 
( d ) डॉक्यूमेंट का टेक्स्ट 
उत्तर : - ( C ) टेक्स्ट और फॉर्मेटिंग 

22. टेक्स्ट को क्लिपबोर्ड मैं कॉपी करने के लिए किस कमांड का प्रयोग करेंगे । 
( a ) Ctrl + C 
( b ) Ctrl + X 
( C ) Ctrl + V 
( d ) उपरोक्त में कोई नहीं 
उत्तर : - ( a ) Ctrl + C

23. Ctrl + 0 कमांड काम करता है - 
( a ) डॉक्यूमेंट सेव करने का 
( b ) डॉक्यूमेंट को प्रिंट करने का 
( C ) डॉक्यूमेंट को बंद करने का 
( d ) डॉक्यूमेंट खोलने का 
उत्तर : - ( d ) डॉक्यूमेंट खोलने का 

24. निम्न में से कौन सा बाहरी कमांड है ? 
( a ) एडिट 
( b ) लेबल 
( C ) सिस 
( d ) उपरोक्त सभी 
उत्तर : - ( d ) उपरोक्त सभी 

25. किसी डॉक्यूमेंट में टेक्स्ट के अक्षरों को तिरछा करने के लिए किस करैक्टर फॉर्मेटिंग इफेक्ट को अप्लाई किया जाता है । 
( a ) सुपर स्क्रिप्ट 
( b ) स्ट्राइक थ्रू 
( C ) सब स्क्रिप्ट 
( d ) इटैलिक 
उत्तर : - ( d ) इटैलिक 

26. फॉर्मेटिंग टूल बार की मुख्य श्रेणी है - 
( a ) कैरेक्टर फॉर्मेटिंग 
( b ) डॉक्यूमेंट फॉर्मेटिंग
( C ) पैराग्राफ फॉर्मेटिंग
( d ) उपरोक्त सभी
 उत्तर : - ( d ) उपरोक्त सभी

27. दस्तावेज को सेव करने के लिए कौन सा कमांड प्रयोग करते हैं - 
( a ) Ctrl + S 
( b ) Ctrl + O 
( C ) Ctrl + N 
( d ) उपरोक्त में से कोई नहीं 
उत्तर : - ( a ) Ctrl + S 

28. ब्रेक कमांड से डॉक्यूमेंट में किस प्रकार का ब्रेक दे सकते हैं - 
( a ) पेज ब्रेक 
( b ) कॉलम ब्रेक 
( C ) सेक्शन ब्रेक 
( d ) उपरोक्त सभी 
उत्तर : - ( d ) उपरोक्त सभी
29. वर्ड प्रोसेसिंग के लक्षण है . 
( a ) एडिटिंग , फॉर्मेटिंग 
( b ) सेव , लोड 
( C ) आउटपुट मार्जिन 
( d ) उपरोक्त सभी 
उत्तर : - ( d ) उपरोक्त सभी 

30. वर्ड डॉक्यूमेंट में पंक्तियों के बीच में स्पेस देने को कहते हैं । 
( a ) स्पेसिंग 
( b ) इंडेंटेशन 
( C ) लीडिंग 
( d ) अलाइनमेंट 
उत्तर : - ( C ) लीडिंग

31. चुने हुए टेक्स्ट को किसी डॉक्यूमेंट में एक जगह से दूसरी जगह ले जाने की कौन सी प्रक्रिया होगी ? 
( a ) मूव एंड पेस्ट 
( b ) कॉपी एंड पेस्ट 
( C ) डिलीट एंड पेस्ट 
( d ) कट एंड पेस्ट 
उत्तर : - ( d ) कट एंड पेस्ट 

32. इंसर्ट रिबन पर निम्न में से कौन सी कमांड वेबपेज पिक्चर ईमेल एड्रेस या प्रोग्राम के लिंक क्रिएट करती है । 
( a ) बुकमार्क 
( b ) क्रॉस रेफरेंस 
( C ) हाइपरलिंक 
( d ) कैप्शन 
उत्तर : - ( C ) हाइपरलिंक

33. निम्न में से कौन सा इफेक्ट हम टैक्स को नहीं दे सकते हैं - 
( a ) Hidden 
( b ) Strike through 
( C ) Sub script 
( d ) उपरोक्त में से कोई नहीं 
उत्तर : - ( d ) उपरोक्त में से कोई नहीं 

34 . वर्ल्ड में किसी शब्द की जगह पर्यायवाची के लिए इस्तेमाल करेंगे ।
( a ) थिसॉरस
( b ) फाइंड एंड रिप्लेस
( C ) कॉपी एंड पेस्ट
( d ) फाइंड एंड कनेक्ट
 उत्तर : - ( a ) थिसॉरस 
Computer classes by vikas

इस ब्लॉग Website पर आपको कम्प्यूटर विषय से संबंधित Notes, Questions, Full forms, Compititions exams और COPA ITI, से जुड़ी जानकारी आपको details मिलती है। . Knowledge / information free from different areas to give valuable feedback / suggestions to comments section .

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने