1. कम्प्यूटर एवं विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का परिचय ( Introduction Of Computer And Windows Operating System )

कोपा आईटीआई चैप्टर 1 से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न ( Important Questions Related to Copa ITI Chapter 1 )

COPA ITI Chapter 1  Multipal Choice Questions

1. कम्प्यूटर एवं विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का परिचय ( Introduction Of Computer And Windows Operating System )

👉टॉपिक ( Topic)






Watch Video 🎥



1. स्क्रीन पर किसी डॉक्यूमेंट के भाग को देखने के लिए किस क्षेत्र का उपयोग किया जाता है ? 
( a ) प्रिंट लेआउट
( b ) स्टेटस बार 
( c ) वर्ड विंडो
( d ) डॉक्यूमेंट विंडो 

उत्तर :- ( d ) डॉक्यूमेंट विंडो

2. निम्न में से कौनसी एक सबसे पुरानी डिवाइस है ? 
( a ) नेपियर के लॉग्स एवं बोन्स 
( b ) द अबेकस 
( c ) पास्कल की एडिंग मशीन 
( d ) बैबेज का एनालिटिकल इंजन 

उत्तर :- ( b ) द अबेकस

3. निम्नलिखित में से कौनसी एक आउटपुट डिवाइस है ? 
( a ) कीबोर्ड 
( b ) माउस 
( c ) मॉनीटर
( d ) जॉयस्टिक

उत्तर :- ( c ) मॉनीटर

4. कौनसी एक ऑपरेटिंग प्रणाली नहीं है ?
( a ) DOS  
( b ) C लैंग्वेज 
( c ) विण्डोज
( d ) लिनक्स

उत्तर :- ( b ) C लैंग्वेज

5. कौन कम्प्यूटर की आउटपुट डिवाइस है ? 
( a ) प्रिंटर 
( b ) MIC 
( c ) स्कैनर
( d ) टच स्क्रीन

उत्तर :- ( a ) प्रिंटर 

6. ' Format ' विकल्प क्या करता है ? 
( a ) डाटा को हाइड करता है 
( b ) ड्राइव का पार्टीशन करता है 
( c ) केवल फाइल सिस्टम चेक करता है 
( d ) सभी प्रकार के डाटा को ड्राइव से मिटाता है

उत्तर :- ( d ) सभी प्रकार के डाटा को ड्राइव से मिटाता है

7. CPU का तात्पर्य है -
( a ) Central Performance Unit
( b ) Chief Processing Unit 
( c ) Central Processing Unit 
( d ) Chief Performance Unit 

उत्तर :- ( c ) Central Processing Unit 

8. डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर एक उदाहरण है- 
( a ) लाइन प्रिंटर का 
( b ) नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर का
( c ) इम्पैक्ट प्रिंटर का 
( d ) लेजर प्रिंटर

उत्तर :- ( c ) इम्पैक्ट प्रिंटर का

9. वर्ड पैड में , Ctrl + P शॉर्टकट होता है -
( a ) पेस्ट 
( b ) प्रिन्ट 
( c ) पब्लिश 
( d ) पिक्चर 

उत्तर :- ( b ) प्रिन्ट

20. प्लोटर का इस्तेमाल किया जाता है प्रिन्ट करने में - 
( a ) बड़ी फोटो 
( b ) वेक्टर ग्राफिक्स 
( c ) एक्सेल चार्ट 
( d ) सीनरी

उत्तर :- ( b ) वेक्टर ग्राफिक्स 

11. Ctrl + C बराबर है - 
( a ) कट 
( b) कॉपी 
( c ) पेस्ट
( d ) डिलीट


उत्तर :- ( b) कॉपी

12. एक कम्प्यूटर बना होता है -
( a ) इनपुट उपकरणों से 
( b ) आउटपुट उपकरणों से 
( c ) CPU 
( d ) उपरोक्त सभी 

उत्तर :- ( d ) उपरोक्त सभी 

13. पहली पीढ़ी के कम्प्यूटरों में कौनसा मुख्य पुर्जा काम में लिया गया -
( a ) वैक्यूम ट्यूब 
( b ) ट्रांजिस्टर 
( c ) IC चिप
( d ) VLSI

उत्तर :- ( a ) वैक्यूम ट्यूब

14. आधुनिक कम्प्यूटर के जन्मदाता ( Father of Modern Computer ) है -
( a ) पास्कल
( b ) एडा
( c ) जैकआर्ड
( d ) चार्ल्स बैबेज 

उत्तर :- ( d ) चार्ल्स बैबेज

15. निम्न में से प्रथम प्रोग्रामर है -
( a ) पास्कल
( b ) चार्ल्स बैबेज 
( c ) एडा 
( d ) होलेरिथ

उत्तर :- ( c ) एडा

16. भारत के सुपर कम्प्यूटर का नाम है -
( a ) परम 
( b ) IBM 
( c ) विप्रो 
( d ) TCS

उत्तर :- ( a ) परम

17. लेजर प्रिंटर है -
( a ) सीरियल प्रिंटर 
( b ) इम्पैक्ट प्रिंटर 
( c ) नॉन - इम्पैक्ट प्रिंटर
( d ) लाइन प्रिंटर 

उत्तर :- ( c ) नॉन - इम्पैक्ट प्रिंटर

18. विण्डो की डेस्कटॉप पर विभिन्न अनुप्रयोगों व डॉक्यूमेन्ट्स को दर्शाया जाता है
( a ) लेबल द्वारा
( b ) आइकन द्वारा 
( c ) पेन्ट द्वारा 
( d ) कैल्कुलेटर द्वारा

उत्तर :- ( b ) आइकन द्वारा

19. कमाण्ड का प्रयोग रिसाइकिल बिन से पुनः फाइल को वापस प्राप्त करने के लिए किया जाता है -
( a ) Recycle
( b ) Restore 
( c ) Bring back 
( d ) Sent to

उत्तर :- ( b ) Restore

20. ऑपरेटिंग सिस्टम हार्डवेयर और यूजर के मध्य किसका कार्य करता है -
( a ) लिंक
( b ) मॉडल
( c ) इंटरफेस
( d ) कनैक्टिविटी

उत्तर :- ( c ) इंटरफेस

21. मैटर को कट करने का कमाण्ड है -
( a ) Ctrl + O
( b ) Ctrl + X
( c ) Ctrl + C
( d ) Ctrl + t 

उत्तर :- ( b ) Ctrl + X

22. मैटर को पेस्ट करने का कमाण्ड है 
( a ) Ctrl + B
( b ) Ctrl + P
( c ) Ctrl + V 
( d ) Ctrl + Z 

उत्तर :- ( c ) Ctrl + V 

23. ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रमुख कार्य है -
( a ) फाइल प्रबंधन 
( b ) प्रोसेसर मैनेजमेंट
( c ) इनपुट आउटपुट प्रबंधन 
( d ) उपरोक्त सभी

उत्तर :- ( d ) उपरोक्त सभी

24. दो या दो से अधिक फाइलों को चुनने के लिए कौनसी की ( key ) को दबाए रखना पड़ता है -
( a ) कंट्रोल
( b ) टैब
( c ) शिफ्ट
( d ) ऑल्टर

उत्तर :- ( a ) कंट्रोल

25. माउस की सैटिंग बदली जाती है -
( a ) कंट्रोल पैनल के द्वारा
( b ) विण्डोज एक्सप्लोरर
( c ) ( a ) व ( b ) दोनों
( d ) उपरोक्त में से कोई नहीं 

उत्तर :- ( a ) कंट्रोल पैनल के द्वारा

26. नोटपैड में किसी नई फाइल को खोलने के लिए कमाण्ड होता है -
( a ) Ctrl + O
( b ) Ctrl + N 
( c ) Ctrl + T
( d ) Ctrl + F 

उत्तर :- ( b ) Ctrl + N

27. कौनसा प्रोग्राम डिलीट की गई फाइल या फोल्डर को संचित रखता है -
( a ) Recycle bin
( b ) Help 
( c ) Undelete
( d ) उपरोक्त में से कोई नहीं 

उत्तर :- ( a ) Recycle bin

28. किस कमाण्ड की सहायता से रिसाइकिल बिन में उपस्थित सभी सूचनाएं फाइल , फोल्डर , शॉर्टकट हमेशा के लिए कम्प्यूटर से हट जाते हैं -
( a ) Format
( b ) Recyle bin
( c ) Restore
( d ) Empty Recycle bin

उत्तर :- ( d ) Empty Recycle bin

29. अकेडमीक टेस्टिंग के लिए में से किसका प्रयोग किया जाता है -
( a ) MICR 
( b ) OCR
( c ) POS
( d ) OMR 

उत्तर :- ( d ) OMR

30. कम्प्यूटर पर वीडियो गेम किस उपकरण से खेले जाते हैं -
( a ) माउस 
( b ) की - बोर्ड
( c ) जॉयस्टिक
( d ) माइक्रोफोन 

उत्तर :-  c ) जॉयस्टिक

31. आउटपुट उपकरण का कार्य है -
( a ) कम्प्यूटर द्वारा दिए गए परिणामों को उपलब्ध कराना 
( b ) परिणामों को संग्रहित करना 
( c ) इनपुट किए गए संकेतों को पढ़ने योग्य बनाना
( d ) उपरोक्त सभी 

उत्तर :- कम्प्यूटर द्वारा दिए गए परिणामों को उपलब्ध कराना 

31. प्लोटर्स का मुख्य उपयोग है -
( a ) टेक्सट प्रिन्ट करने में
( b ) ग्राफ प्रिन्ट करने में
( c ) ( a ) व ( b ) दोनों
( d ) उपरोक्त में से कोई नहीं 

उत्तर :- ( b ) ग्राफ प्रिन्ट करने में

32. फोटोकॉपी मशीन के सिद्धान्त पर कौनसा प्रिन्टर कार्य करता है ?
( a ) इंकजेट प्रिन्टर
( b ) ड्रम प्रिन्टर 
( c ) लेजर
( d ) DMP 

उत्तर :- ( c ) लेजर

33. स्पीकर की आवाज किस प्रकार का आउटपुट है ? 
( a ) ऑडियो
( b ) वीडियो
( c ) टेक्स्ट
( d ) उपरोक्त में से कोई नहीं 

उत्तर :- ( a ) ऑडियो

34. MICR का मुख्यतः उपयोग कहां होता है ? 
( a ) बैंक में
( b ) रेलवे में
( c ) परीक्षा की कॉपी बैंक करने में
( d ) उपरोक्त सभी

उत्तर :- ( a ) बैंक में

35. डिजिटल कम्प्यूटर का हृदय ( Heart ) कौन सा भाग है -
( a ) माइक्रोप्रोसेसर
( b ) मेमोरी
( c ) कंट्रोल यूनिट
( d ) ALU 

 उत्तर :- ( a ) माइक्रोप्रोसेसर 

36. डेजी व्हील प्रिन्टर एक प्रकार का है - 
( a ) मेनुअल प्रिन्टर
( b ) इम्पैक्ट प्रिन्टर 
( c ) लेजर प्रिन्टर
( d ) मैट्रिक्स प्रिन्टर 

उत्तर :- ( b ) इम्पैक्ट प्रिन्टर

37. कौनसा ऑपरेटिंग सिस्टम आपको सबसे छोटा फाइल नेम दे सकता है ?
( a ) पीएस/2 
( b ) डॉस
( C ) विण्डोज एन्टी
( d ) विण्डोज  

उत्तर :- ( b ) डॉस

38. एक कम्प्यूटर हार्डवेयर पर संचालित होता है और दूसरे सिस्टम के संचालन के लिए प्लेटफॉर्म के रूप में काम करता है।
( a ) ऑपरेटिंग सिस्टम
( b ) सिस्टम सॉफ्टवेयर
( c ) एप्लीकेशन सिस्टम 
( d ) उपरोक्त सभी 

उत्तर :- ( a ) ऑपरेटिंग सिस्टम

39. हार्डवेयर एवं यूजर प्रोग्राम के बीच एक कम्प्यूटर सिस्टम की सतह है ।
( a ) सिस्टम एन्वायरमेंट 
( b ) ऑपरेटिंग सिस्टम
( c ) ऑपरेटिंग एन्वायरमेंट 
( d ) उपरोक्त में से कोई भी नहीं
 
उत्तर :- ( b ) ऑपरेटिंग सिस्टम

40. कौनसा ऑपरेटिंग सिस्टम सबसे प्रचलित प्रकार का सॉफ्टवेयर है।
( a ) वर्ड प्रोसेसिंग 
( b ) एप्लीकेशन
( c ) सिस्टम 
( d ) कम्यूनिकेशन

उत्तर :- ( c ) सिस्टम

41. एप्लीकेशन सॉफ्टेवयर का प्रयोग होता है -
( a ) प्रोग्राम रन करने के लिये 
( b ) प्रोग्राम डेव्लप करने के लिये
( c ) किसी कार्य को पूरा करने के लिये
 ( d ) प्रोग्राम को डीबग करने के लिये 

उत्तर :- ( c ) किसी कार्य को पूरा करने के लिये

42. डॉक्यूमेंट की एडिटिंग के दौरान किये गये ऐक्शन्स के क्रम को उल्टा करने के लिये इसका प्रयोग किया जाता है -
( a ) Undo 
( b ) Replace
( c ) Redo
( d ) Rewrite

 उत्तर :- ( a ) Undo

43. ' del ' key कैरेक्टर को डिलीट करती है
( a ) कर्सर के दाईं ओर से 
( b ) कर्सर के बाईं ओर से 
( c ) कर्सर के ऊपर से 
( d ) कर्सर के नीचे से

उत्तर :- ( a ) कर्सर के दाईं ओर से

44. ALU का विस्तार क्या होगा ?
( a ) अर्थमैटिक लॉजिक यूनिट 
( b ) एक्यूमुलेटर लॉजिक यूनिट
( c ) अर्थमैटिक लॉगरिथमिक यूनिट  
( d ) एक्यूमुलेटर लॉगरिथमिक यूनिट

उत्तर :- ( a ) अर्थमैटिक लॉजिक यूनिट

45. निम्नलिखित में से कौनसा एक ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है ? 
( a ) डॉस 
( b ) विण्डोज
( c ) लिनक्स
( d ) ऑरेकल

उत्तर :- ( d ) ऑरेकल

46. विण्डोज एक्सप्लोरर में हम -
( a ) फाइल एवं फोल्डर कॉपी कर सकते हैं ।
( b ) फाइलों को खोल सकते हैं ।
( c ) फाइल व फोल्डर को डिलीट कर सकते हैं 
( d ) उपरोक्त सभी

उत्तर :- ( d ) उपरोक्त सभी

47. निम्न में से कौनसा ऑपरेटिंग सिस्टम का एक उदाहरण है ? 
( a ) एमएस डॉस
( b ) एमएस एक्सेस
( c ) फोटोशॉप 
( d ) एमएस एक्सेल

उत्तर ( a ) एमएस डॉस

48. प्रोसेसर का समस्त कम्प्यूटर ऑपरेशंस की टाइमिंग को नियंत्रित करता है । 
( a ) सिस्टम क्लॉक 
( b ) रजिस्टर
( c ) मशीन
( d ) अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट

उत्तर :- ( a ) सिस्टम क्लॉक

49. द्वितीय पीढ़ी के कम्प्यूटरों में कौनसा मुख्य पुर्जा काम में लिया गया -
( a ) वैक्यूम ट्यूब 
( b ) ट्रांजिस्टर 
( c ) IC चिप
( d ) VLSI
 
उत्तर:- (b ) ट्रांजिस्टर

50. तृतीय पीढ़ी के कम्प्यूटरों में कौनसा मुख्य पुर्जा काम में लिया गया -
( a ) वैक्यूम ट्यूब 
( b ) ट्रांजिस्टर 
( c ) IC चिप
( d ) VLSI

उत्तर:- IC चिप
Computer classes by vikas

इस ब्लॉग Website पर आपको कम्प्यूटर विषय से संबंधित Notes, Questions, Full forms, Compititions exams और COPA ITI, से जुड़ी जानकारी आपको details मिलती है। . Knowledge / information free from different areas to give valuable feedback / suggestions to comments section .

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने