कम्प्यूटर का परिचय ( INTRODUCTION OF COMPUTER )
कम्प्यूटर शब्द "कम्प्यूट "( compute ) से बना है जिसका अर्थ है- गणना । अतः कम्प्यूटर का अर्थ है- गणना करने वाली मशीन ।
- परिभाषा:- कम्प्यूटर एक ऐसा Electronic device है। जो User द्वारा इनपुट किये गए data में प्रक्रिया करके सूचनाओ को result के रूप में प्रदान करता है।
Computer is an electronic machine. which receives data from user and performing ALU calculations it gives result user as user wants.
(ALU: Arithmetic logical unit)
कम्प्यूटर में जो डाटा डाला जाता है उसे इनपुट कहते हैं व प्रोसेस किए गए , परिणाम को आउटपुट कहते हैं ।
- कम्प्यूटर यूनिट के विभिन्न भाग जैसे- की - बोर्ड , माउस , मॉनीटर आदि सिस्टम के बाहर लगे होते है
- जबकि जानकारियों को प्रोसेस व स्टोर करने वाले उपकरण यूनिट के अन्दर लगे होते हैं ।
एक सामान्य कम्प्यूटर का आरेख नीचे चित्र में दर्शाया गया है-
- कम्प्यूटर के अन्य हिन्दी नाम :- अभिकलित्र, संगणक, अभिकलक, परिकलक
- Computer full form :- Commonly operated machine particularly used for technical and educational research
- हिन्दी में कम्प्यूटर का पूरा नाम :-
C - आमतौर पर
O - संचालित
M - मशीन
P - विशेष रूप से
U - प्रयुक्त
T - तकनीकी
E - शैक्षणिक
R - अनुसंधान
- Owner of computer :-
- Owner of computer- Bill Gates
- Father of computer - Charles Babbage
- First programmer - Ada Augusta
- Father of computer science - Allen Turing