Computer में समय के साथ - साथ हुए सुधार को अलग - अलग पीढ़ी में बांटा गया है । कम्प्यूटर के क्रमिक विकास को अलग-अलग 5 चरणों में बांटा गया है जिसे कम्प्यूटर की पीढ़ियां(computer generations) कहा जाता है।
कम्प्यूटर की पीढ़िया (COMPUTER GENERATIONS)
- कम्प्यूटर के क्रमिक विकास को निम्न 5 चरणों में बांटा गया है।
Ist Generation( प्रथम पीढ़ी ) :- वैक्यूम टयूब (Vacuum Tube)
IInd Generation( द्वितीय पीढ़ी ) :-ट्रांजिस्टर (Transistor)
IIIrd Generation( तृतीय पीढ़ी ) :- एकीकृत परिपथ (IC)
IVth Generation( चतुर्थ पीढ़ी ) :- माइक्रोप्रोसेसर (Microprocessor/ VLSIc)
Vth Generation ( पंचम पीढ़ी ) :- (ULSIc/ AI)
Full form :-
- IC :- Integrated Circuit
- VLSIc :- Very Large Scale Integrated Circuit
- ULSIc :- Ultra Large Scale Integrated Circuit
- AI :- Artificial Intelligence
Ist Generation( प्रथम पीढ़ी ) :- 1942-1955
- इस Generation में Computer में Electronic रूप से Vacuum Tube का उपयोग किया जाता था ।
- इस Generation में Input Device के रूप में Punch Card का उपयोग किया जाता है ।
- इस Generation में Storage Device के रूप में Magnetic Drum का उपयोग किया जाता था ।
- Vacoum Tube का आविष्कार 1904 में John Ambrose Fleming ने किया ।
- ( a ) ENIAC ( Electronic Numerical Integrator And Calculator ) - यह पहली पीढी का पहला इलैक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर था जिसे 1946 में जे.पी. एकर्ट तथा जे . डब्ल्यू मुचली ( J.P. -Eckert and J.W. Mauchly ) ने अमेरिका के पेन्सिलवानिया विश्वविद्यालय में बनाया ।
- ( b ) EDSAC ( Electronic Delay Storage Automatic ' Computer ) -यह कम्प्यूटर M.V. Wikes के द्वारा 1949 में कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में बनाया गया था ।
- ( c ) EDVAC ( Electronic Discrete Variable Automatic Computer ) - यह 1950 में पेन्सिलवानियां ( Pennsylvania ) विश्वविद्यालय में बनाया गया ।
- (d) LEO ( Lyons Electronic Office ) - यह पहला व्यावसायिक कम्प्यूटर था जिसे 1951 में M.V. Wikes ने बनाया ।
- ( e ) UNIVAC - I ( Universal Accounting Computer ) - यह 1951 में Eckert and Mauchly ने बनाया ।
- (f) IBM 701 एवं IBM 650 - यह 1953 एवं 1954 क्रमशः में कम्पनी IBM ( International Business Machine Corporation ) द्वारा बनाए गए थे । IBM - 650 पहला मॉर्डन डिजिटल कम्प्यूटर था जिसे वृहद स्तर पर बनाया गया ।
IInd Generation( द्वितीय पीढ़ी ) :- 1956-1964
- इस Generation में Vacuum Tube के स्थान पर Transistor का उपयोग किया जाता था ।
- इस Generation में Input Device के रूप में Punch Card का उपयोग किया जाता था ।
- इस Generation में Storage के रूप में Magnetic Tap का उपयोग किया जाता था ।
- Transistor का आविष्कार सन् 1947 में William Shockley और John Bardeen ने किया ।
➤ द्वितीय पीढ़ी के निम्नलिखित कम्प्यूटर अस्तित्व में आए -
- (a) Honey well-400
- (b) IBM-1401
- (c) Mark-III
- (d) CDC-1604
IIIrd Generation( तृतीय पीढ़ी ) :- 1964-1970
- इस Generation में Transistor के स्थान पर I.C. (Integrated Circut) का उपयोग किया जाता था ।
- सबसे पहले ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग इस पीढ़ी में किया गया, जो की एक CUI (Character User Interface) आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम था |
- इस Generation में Input Device के रूप में Keyboard और Mouse का उपयोग किया जाता था ।
- इस Generation में Storage के लिए Hard disk और Floppy Disk का उपयोग किया जाता था ।
- IC का आविष्कार सन् 1950 में Jack Kilby और Robert Noyce ने किया ।
➤ तृतीय पीढ़ी के निम्नलिखित कम्प्यूटर अस्तित्व में आए -
(a) PDP8
(b) PDP11
(c) CDC6600
(d) IBM 360/370
(e) Univse-1108
IVth Generation( चतुर्थ पीढ़ी ) :- 1976-1982
- इस Generation में I.C. ( Integrated Circut ) के स्थान पर VLSIC (Very Large Scale Integrated Circuit) का उपयोग किया जाता था ।
- इस Generation में Micro - Processor का उपयोग किया जाता है
- इस पीढ़ी के कंप्यूटर में GUI (Graphical User Interface) आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग किया गया जो की काम में लेने के लिए बहुत आसान था।
- Intel कंपनी ने सर्वप्रथम 1971 में माइक्रोप्रोसेसर चिप का प्रयोग किया और उसे Intel-4004 नाम दिया |
- इस Generation में Input Device के रूप में Keyboard और Mouse का उपयोग किया जाता था ।
- इस Generation में Storage के लिए Hard disk का उपयोग किया जाता था ।
(a) IBM PC
(b) CRAY-1
(c) CRAY-2
(d) STAR-1000
(e) XMP
Vth Generation ( पंचम पीढ़ी ) :- 1982- वर्तमान
- इस Generation में VLSIC ( Very Large Scale Integrated Circuit ) के स्थान पर ULSIC (Ultra Large Scale Integrated Circuit) का उपयोग किया जाता था ।
- इस Generation का मुख्य उद्देश्य Computer का कृत्रिम रूप से समझदार बनाना है जो कि AI ( Artificial Intelligence ) है ।
- A.I. से तात्पर्य है की एक मशीन जो मानवीय गुणों को समझ सके|
➤ पंचम पीढ़ी के निम्नलिखित कम्प्यूटर अस्तित्व में आए -
(a) IBM notebook
(b) Pentium PC
(c) PARAM10000
(d) ROBOTICS
इस प्रश्न का उत्तर comment करके बताए-
Q.Vacuum Tube का आविष्कार किसने किया था ?
( 1 ) Johen Ambrose Fleming
( 2 ) Willan Shokly and John Bardeen
( 3 ) John Napier
( 4 ) कोई नहीं