2. कम्प्यूटर की पीढ़िया ( COMPUTER GENERATIONS )

Computer में समय के साथ - साथ हुए सुधार को अलग - अलग पीढ़ी में बांटा गया है । कम्प्यूटर के क्रमिक विकास को अलग-अलग 5 चरणों में बांटा गया है जिसे कम्प्यूटर की पीढ़ियां(computer generations) कहा जाता है।

कम्प्यूटर की पीढ़िया (COMPUTER GENERATIONS)

  • कम्प्यूटर के क्रमिक विकास को निम्न 5 चरणों में बांटा गया है।

Ist Generation( प्रथम पीढ़ी ) :- वैक्यूम टयूब‍ (Vacuum Tube)

IInd Generation( द्वितीय पीढ़ी ) :-ट्रांजिस्टर (Transistor)

IIIrd Generation( तृतीय पीढ़ी ) :- एकीकृत परिपथ (IC)

IVth Generation( चतुर्थ पीढ़ी ) :- माइक्रोप्रोसेसर (Microprocessor/ VLSIc)

Vth Generation ( पंचम पीढ़ी ) :- (ULSIc/ AI)

Full form :-
  1. IC :- Integrated Circuit
  2. VLSIc :- Very Large Scale Integrated Circuit
  3. ULSIc :- Ultra Large Scale Integrated Circuit 
  4. AI :- Artificial Intelligence 

Ist Generation( प्रथम पीढ़ी ) :- 1942-1955

  • इस Generation में Computer में Electronic रूप से Vacuum Tube का उपयोग किया जाता था ।
  • इस Generation में Input Device के रूप में Punch Card का उपयोग किया जाता है ।
  • इस Generation में Storage Device के रूप में Magnetic Drum का उपयोग किया जाता था । 
  • Vacoum Tube का आविष्कार 1904 में John Ambrose Fleming ने किया ।
➤ पहली पीढ़ी के निम्नलिखित कम्प्यूटर अस्तित्व में आए -

  •  ( a ) ENIAC ( Electronic Numerical Integrator And Calculator ) यह पहली पीढी का पहला इलैक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर था जिसे 1946 में जे.पी. एकर्ट तथा जे . डब्ल्यू मुचली ( J.P. -Eckert and J.W. Mauchly ) ने अमेरिका के पेन्सिलवानिया विश्वविद्यालय में बनाया । 

  • ( b ) EDSAC ( Electronic Delay Storage Automatic ' Computer ) -यह कम्प्यूटर M.V. Wikes के द्वारा 1949 में कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में बनाया गया था । 
  • ( c ) EDVAC ( Electronic Discrete Variable Automatic Computer ) यह 1950 में पेन्सिलवानियां ( Pennsylvania ) विश्वविद्यालय में बनाया गया । 
  • (d) LEO ( Lyons Electronic Office ) यह पहला व्यावसायिक कम्प्यूटर था जिसे 1951 में M.V. Wikes ने बनाया ।
  • ( e ) UNIVAC - I ( Universal Accounting Computer ) यह 1951 में Eckert and Mauchly ने बनाया ।
  •  (f) IBM 701 एवं IBM 650 यह 1953 एवं 1954 क्रमशः में कम्पनी IBM ( International Business Machine Corporation ) द्वारा बनाए गए थे । IBM - 650 पहला मॉर्डन डिजिटल कम्प्यूटर था जिसे वृहद स्तर पर बनाया गया ।

IInd Generation( द्वितीय पीढ़ी ) :-  1956-1964

  • इस Generation में Vacuum Tube के स्थान पर Transistor का उपयोग किया जाता था ।
  •  इस Generation में Input Device के रूप में Punch Card का उपयोग किया जाता था ।  
  • इस Generation में Storage के रूप में Magnetic Tap का उपयोग किया जाता था । 
  • Transistor का आविष्कार सन् 1947 में William Shockley और John Bardeen ने किया ।
➤ द्वितीय पीढ़ी के निम्नलिखित कम्प्यूटर अस्तित्व में आए -

  • (a) Honey well-400
  • (b) IBM-1401
  • (c) Mark-III
  • (d) CDC-1604

IIIrd Generation( तृतीय पीढ़ी ) :- 1964-1970

  • इस Generation में Transistor के स्थान पर I.C. (Integrated Circut) का उपयोग किया जाता था ।
  • सबसे पहले ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग इस पीढ़ी में किया गया, जो की एक CUI (Character User Interface) आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम था | 
  •  इस Generation में Input Device के रूप में Keyboard और Mouse का उपयोग किया जाता था ।
  • इस Generation में Storage के लिए Hard disk और Floppy Disk का उपयोग किया जाता था । 
  • IC का आविष्कार सन् 1950 में Jack Kilby और Robert Noyce ने किया । 
 ➤ तृतीय पीढ़ी के निम्नलिखित कम्प्यूटर अस्तित्व में आए -

(a) PDP8

(b) PDP11

(c) CDC6600

(d) IBM 360/370

(e) Univse-1108

IVth Generation( चतुर्थ पीढ़ी ) :- 1976-1982

  • इस Generation में I.C. ( Integrated Circut ) के स्थान पर VLSIC (Very Large Scale Integrated Circuit) का उपयोग किया जाता था ।
  •  इस Generation में Micro - Processor का उपयोग किया जाता है 
  • इस पीढ़ी के कंप्यूटर में GUI (Graphical User Interface) आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग किया गया जो की काम में लेने के लिए बहुत आसान था।
  • Intel कंपनी ने सर्वप्रथम 1971 में माइक्रोप्रोसेसर चिप का प्रयोग किया और उसे Intel-4004 नाम दिया |
  • इस Generation में Input Device के रूप में Keyboard और Mouse का उपयोग किया जाता था । 
  • इस Generation में Storage के लिए Hard disk का उपयोग किया जाता था । 
➤ चतुर्थ पीढ़ी के निम्नलिखित कम्प्यूटर अस्तित्व में आए -

(a) IBM PC

(b) CRAY-1

(c) CRAY-2

(d) STAR-1000

(e) XMP

Vth Generation ( पंचम पीढ़ी ) :- 1982- वर्तमान


  • इस Generation में VLSIC ( Very Large Scale Integrated Circuit ) के स्थान पर ULSIC (Ultra Large Scale Integrated Circuit) का उपयोग किया जाता था । 
  • इस Generation का मुख्य उद्देश्य Computer का कृत्रिम रूप से समझदार बनाना है जो कि AI ( Artificial Intelligence ) है । 
  • A.I. से तात्पर्य है की एक मशीन जो मानवीय गुणों को समझ सके|
➤ पंचम पीढ़ी के निम्नलिखित कम्प्यूटर अस्तित्व में आए -

(a) IBM  notebook

(b) Pentium PC

(c) PARAM10000

(d) ROBOTICS

इस प्रश्न का उत्तर comment करके बताए-

Q.Vacuum Tube का आविष्कार किसने किया था ? 
( 1 ) Johen Ambrose Fleming 
( 2 ) Willan Shokly and John Bardeen
( 3 ) John Napier 
( 4 ) कोई नहीं
Computer classes by vikas

इस ब्लॉग Website पर आपको कम्प्यूटर विषय से संबंधित Notes, Questions, Full forms, Compititions exams और COPA ITI, से जुड़ी जानकारी आपको details मिलती है। . Knowledge / information free from different areas to give valuable feedback / suggestions to comments section .

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने