कोपा आईटीआई चैप्टर 2 से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न ( Important Questions Related to Copa ITI Chapter 2 )
COPA ITI Chapter 2 Multipal Choice Questions
2.कम्प्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर इंस्टॉलेशन ( Computer Hardware And Software Installation )
👉टॉपिक ( Topic)
1. कम्प्यूटर का परिचय ( INTRODUCTION OF COMPUTER )
2. कम्प्यूटर की पीढ़िया (COMPUTER GENERATIONS)
3. इनपुट उपकरण ( INPUT DEVICES )
4. आउटपुट उपकरण ( OUTPUT DEVICES )
Important computer related full forms
Watch video 🎥
★ महत्त्वपूर्ण बिंदु
- प्रिंटर का उपयोग डाटा की हार्ड कॉपी प्राप्त करने के लिए किया जाता है।
- मॉनिटर का उपयोग डाटा की सॉफ्ट कॉपी प्राप्त करने के लिए किया जाता है।
- कंप्यूटर, बिना सॉफ्टवेयर के एक मृत (Dead) मशीन है ।
- आदेशों के समूह को प्रोग्राम कहा जाता है।
- प्रोग्राम के समूह को सॉफ्टवेयर कहा जाता है।
- सीपीयू को कंप्यूटर का मस्तिष्क और हृदय माना जाता है।
- जब कंप्यूटर बंद होता है तो हम उसे चलाने के लिए कंप्यूटर स्विच ऑन करते हैं और कंप्यूटर आसानी से शुरू हो जाता है इस प्रक्रिया को कोल्ड बूटिंग कहा जाता है।
- जब हम कंप्यूटर पर कार्य करते हो और किसी कारणवश कंप्यूटर को रिबूट करना पड़े इस प्रक्रिया को हॉट या वॉर्म बूटिंग कहा जाता है।
- ऑपरेटिंग सिस्टम एक सॉफ्टवेयर है।
1. BIT निम्न का लघु रूप है -
(a) बाइनरी सिस्टम
(b) डिजिटल बाइट
(C) बाइनरी यूनिट
(d) बाइनरी डिजिट
उत्तर :- (d) बाइनरी डिजिट
2. एक नैनो सेकंड = .... .सेकंड ।
(a) 10-3
(b) 10-6
(C) 10-9
(d) 10+9
उत्तर :- (C) 10-9
3. BIOS को किस में स्टोर किया जाता है ।
(a) RAM
(b) ROM
(C) हार्ड डिस्क
(d) पेन ड्राइव
उत्तर :- (b) ROM
4. किस मेमोरी की गति सबसे तीव्र होती है ?
(a) RAM
(b) कैश मेमोरी
(C) हार्ड डिस्क
(d) पेन ड्राइव
उत्तर :- (b) कैश मेमोरी
5. ROM का विस्तृत रूप है -
(a) READ OCTET MACHINE
(b) READ ONLY MEMORY
(C) RANDOM ONLY MEMORY
(d) REWRITE OCTET MACHINE
उत्तर :- (b) READ ONLY MEMORY
6. कनेक्टर जिसमे केबल को लगाया जाता है , कहलाता है -
(a) कनेक्टर
(b) हब
(C) पोर्ट
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर :- (C) पोर्ट
7. फ्लॉपी डिस्क है -
(a) इनपुट
(b) आउटपुट
(C) स्टोरेज
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर :- (d) उपरोक्त सभी
8. ऐसा मदरबोर्ड जिसमें अधिकतर कंपोनेंट्स मदरबोर्ड में ही समाहित होते हैं , कहलाते हैं।
(a) इंट्रीग्रेटेड मदरबोर्ड
(b) नॉन इंट्रीग्रेटेड मदरबोर्ड
(C) सर्किट बोर्ड
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर :- (a) इंट्रीग्रेटेड मदरबोर्ड
9. कम्प्यूटर में AC करंट को DC करंट में बदलने का कार्य करता है।
(a) इन्वर्टर
(b) UPS
(C) स्विच मोड पॉवर सप्लाई SMPS
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर :- (C) स्विच मोड पॉवर सप्लाई SMPS
10.टेलीकम्यूनिकेशन के लिए किस प्रकार के कनेक्टर्स का प्रयोग किया जाता है ?
(a) RJ - 11 , RJ - 45
(b) USB
(C) IEEE
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर :- (a) RJ - 11 , RJ - 45
11. बाइनरी संख्या निम्न अंको से मिलकर बनी है -
(a) 0 एवं 1
(b) A से Z
(C) 0 से 9
(d) 0 से 7
उत्तर :- (a) 0 एवं 1
12. बाइनरी अंक को कहा जाता है -
(a) बिट
(b) बाइट
(C) डिजिट
(d) कैरेक्टर
उत्तर :- (a) बिट
13. CDROM एक इकाई है ।
(a) चुम्बकीय संग्रहण
(b) समांतर संग्रहण
(C) विधुत यांत्रिक संग्रहण
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर :- (C) विधुत यांत्रिक संग्रहण
14. किस मेमोरी का डाटा बिजली चले जाने पर नष्ट हो जाता है ?
(a) RAM
(b) ROM
(C) फ्लॉपी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर :- (a) RAM
15. RCA जैक कनेक्टर का प्रयोग किया जाता है -
(a) TV एवं VCR को O / P देने के लिए
(b) टेलीकम्युनिकेशन के लिए
(C) दोनों के लिए
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर :- (a) TV एवं VCR को O / P देने के लिए
16. निम्न में से कौन सा पुर्जो पूरे सिस्टम का प्राथमिक पुर्जा कहलाता है।
(a) स्टोरेज डिवाइस
(b) मदरबोर्ड
(C) CPU
(d)ALU
उत्तर :- (b) मदरबोर्ड
17. GB निम्न में से संबंधित है-
(a) कंप्यूटर की गति से
(b) मॉनिटर के आकार से
(C) कंप्यूटर भार से
(d) मेमोरी दक्षता से
उत्तर :- (d) मेमोरी दक्षता से
18.मेमोरी की भंडारण क्षमता की इकाई है -
(a) बाइट
(b) किलोबाइट
(C) मेगाबाइट
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर :- (d) उपरोक्त सभी
19. प्राइमरी स्टोरेज का उदाहरण है -
(a) RAM
(b) ROM
(C) PROM
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर :- (d) उपरोक्त सभी
20. सामान्यतः एक अक्षर होता है।
(a) एक बाइट का
(b) एक बिट का
(C) एक निब्बल का
(d) एक किलोबाइट
उत्तर :- (a) एक बाइट का
21. जब आप कंप्यूटर शुरू करते हैं तो बूट अप स्टोरेज जिस पर बॉयोस वर्जने मैन्युफैक्चर एवं डाटा डिस्पले होता है कहलाता है -
(a) बूट स्ट्रैप
(b) पावर ऑन सेल्फ टेस्ट ( POST )
(C) सिस्टम कॉन्फ़िगरेशन
(d) कर्नल लोडिंग
उत्तर :- (b) पावर ऑन सेल्फ टेस्ट ( POST )
22. पर्सनल कंप्यूटर के अन्य कंपोनेंट्स को एक साथ जोड़ने वाला कंपोनेंट है।
(a) डिस्प्लेकार्ड
(b) कैबिनेट
(C) मदरबोर्ड
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर :- (C) मदरबोर्ड
23. UPS को कम्प्यूटर से जोड़ा जाता है -
(a) नियंत्रित विद्युत प्रवाह के लिए
(b) कंप्यूटर को तीव्र बनाने के लिए
(C) कंप्यूटर का आकार घटाने में
(d) कंप्यूटर का आकार बढ़ाने में
उत्तर :- (a) नियंत्रित विद्युत प्रवाह के लिए
24. कैश मेमोरी क्या है -
(a) प्रत्यक्ष मेमोरी
(b) सेकेंडरी मेमोरी
(C) सीपीयू एवं मुख्य मेमोरी के बीच स्थित तीव्र मेमोरी
(d) सीपीयू एवं मुख्य मेमोरी के बीच स्थित धीमी
उत्तर :- (C) सीपीयू एवं मुख्य मेमोरी के बीच स्थित तीव्र मेमोरी
25. हार्ड डिस्क के काम करने का सिद्धांत -
(a) मैग्नेटिक फील्ड
(b) इलेक्ट्रिक फील्ड
(C) लेजर फील्ड
(d) इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड
उत्तर :- (d) इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड
26. कौन सी एक सहायक मेमोरी है ?
(a) द्वितीयक स्टोरेज
(b) रजिस्टर
(C) प्राथमिक मेमोरी
(d) RAM
उत्तर :- (a) द्वितीयक स्टोरेज
27. EPROM का पूरा नाम है ।
(a) ERASABLE PROGRAMMABLE READ ONLY MEMORY
(b) ERASABLE PAYABLE READ ONLY MEMORY
(C) ERASABLE PAYABLE RANDOM ONLY MEMORY
(d) ERASABLE PROGRAMMABLE RANDOM ONLY MEMORY
उत्तर :- (a) ERASABLE PROGRAMMABLE READ ONLY MEMORY
28. मदरबोर्ड पर एक बड़ी वर्गाकार चिप जिस पर हीट सिंक तथा FAN लगा होता , कहलाता है -
(a) RAM
(b) माइक्रोप्रोसेसर चिप
(C) को प्रोसेसर
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर :- (b) माइक्रोप्रोसेसर चिप
29. माउस तथा की - बोर्ड में प्रयोग किए जाने वाले कनेक्टर का नाम है।
(a) PS/2
(b) RCA
(C) उपरोक्त दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर :- (a) PS/2
30. BIOS सेटिंग को सेव करके रखने के लिए काम आती है -
(a) पावर सप्लाई
(b) कैपेसिटर
(C) लिथियम बैटरी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर :- (C) लिथियम बैटरी
31. माउस कनेक्टर ( PS / 2 ) में कितनी पिन होती हैं ?
(a) 4
(b) 5
(C) 6
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर :- (C) 6
32. 8- BIT डाटा एक साथ ट्रांसमिट में किया जाता है ।
(a) सीरियल इंटरफेस
(b) पैरेलल इंटरफ़ेस
(C) FIREWIRE
(d) उपरोक्त में से कोई नही
उत्तर :- (b) पैरेलल इंटरफ़ेस
33. एक MB डाटा को संग्रह करने के लिए कोनसा माध्यम उपयुक्त है ?
(a) हार्डडिस्क
(b) चुम्बकीय टेप
(C) CDROM
(d) फ़्लोपी
उत्तर :- (d) फ़्लोपी
34. पावर सप्लाई की लाल तार में करंट होता है।
(a) + 12V
(b) + 5V
(C) - 5V
(d) GROUND
उत्तर :- (b) + 5V
36. FDD कनेक्टर में पिन होती है -
(a) 34 PINS
(b) 40 pins
(C) 20 pins
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर :- (a) 34 PINS
37. पावर सप्लाई की पीली तार में करंट होता है -
(a) + 12V
(b) + 5V
(C) - 5V
(d) GROUND
उत्तर :- (b) + 12V
38. माइक्रोप्रोसेसर पर हीट सिंक एवं पंखा लगे होने का लाभ है -
( a ) यह चिप के तापमान पर नियंत्रण रखता है ।
( b ) यह चिप को गंदगी से बचाता है ।
( c ) उपरोक्त दोनों
( d ) दोनों में से कोई नहीं
उत्तर :- ( a ) यह चिप के तापमान पर नियंत्रण रखता है ।
39. 3.5 इंच फ्लॉपी डिस्क में ट्रैक्स की संख्या होती है -
( a ) 80
( b ) 120
( c ) 180
( d ) 140
उत्तर :- ( a ) 80
40. फाइल एक्सेस करने की पद्धति है -
( a ) सीक्वेंशियल
( b ) डायरेक्ट एक्सेस
( c ) ( a ) व ( b ) दोनों
( d ) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर :- ( c ) ( a ) व ( b ) दोनों
41. निम्न में से CPU फैन कनेक्टर की पिन नही है -
( a ) +5
( b ) Ground
( c ) +12
( d ) Rotation sensor
( a ) +5