आईटीआई ट्रेड परिचय ( COPA ITI TRADE INTRODUCTION )
इस ब्लॉग पोस्ट में कोपा आईटीआई का ट्रेड परिचय, फुल फॉर्म, कोर्स की समय अवधि, प्रवेश समय, प्रवेश के लिए आयु सीमा,प्रवेश के लिए शैक्षणिक योग्यता, कोर्स की फीस, परीक्षा पद्धति , सर्टिफिकेट और रोजगार आदि विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
कोपा कोर्स फुल फॉर्म ( COPA )
- कोपा कोर्स फुल फॉर्म - Computer Operator and Programming Assistant ( कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट )
- नॉन इंजीनियरिंग ट्रेड ( Non engineering Trade )
हमारे देश की बढ़ती हुई औद्योगिक एवं इंजीनियरिंग आवश्यकताओं को पूरा करने तथा रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए विभिन्न प्रकार के संस्थानों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है , जिनमें से एक प्रमुख संस्था ' औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था ( ITI ) ' है ।
इस प्रशिक्षण संस्था में विभिन्न ट्रेडों , जैसे- कम्प्यूटर ऑपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग असिस्टेन्ट ( कोपा ) , कम्प्यूटर हार्डवेयर एण्ड नेटवर्क मेन्टेनेंस , इन्फॉर्मेशन एण्ड कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम मेन्टेनेंस ,इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी , डाटा बेस सिस्टम असिस्टेंट , डेस्क टॉप पब्लिशिंग ऑपरेटर आदि का सैद्धान्तिक एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है ।
इनमें से कम्प्यूटर ऑपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग असिस्टेन्ट (COPA) भी एक प्रमुख ट्रेड है । इस ट्रेड में कम्प्यूटर और प्रोग्रामिंग से सम्बन्धित सभी कार्यों का प्रशिक्षण दिया जाता है । इस ट्रेड की आवश्यकता कम्प्यूटर उद्योगों , कार्यशालाओं , सरकारी दफ्तरों , साइबर कैफे, आदि जगहों पर होती है ।
कोपा कोर्स की समय अवधि ( COPA Course Duration )
- एक वर्ष (One year)
- अगस्त (August)
- 10वीं कक्षा विज्ञान और गणित सहित उत्तीर्ण अथवा समकक्ष
- 14 वर्ष या इससे अधिक
- सरकारी आईटीआई संस्थानो में वार्षिक फीस = 3000
- निजी आईटीआई संस्थानो में वार्षिक फीस = 15000 - 20000
कोपा ट्रेड सिलेबस ( COPA Trade Syllabus )
इस ट्रेड के प्रशिक्षणार्थियों को कम्प्यूटर की मूलभूत आवश्यकता , ऑपरेटिंग सिस्टम , प्रोग्राम्स , डॉस , लिनक्स की कमान्ड्स का परिचय में ऑटोमेशन से जुड़े प्रोग्राम , एस.एम. वर्ड , एम.एस. एक्सल , एम.एस. पावर प्वाइन्ट के साथ डाटा बेस प्रोग्राम व वेब डिजाइनिंग की कार्यविधि से भी विस्तृत रूप से प्रशिक्षित किया जाता है । इसके साथ - साथ कम्प्यूटर लेंगवेज जैसे HTML , JavaScript, Visual Basic For Application और smart accounting , cyber security आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाता है ।
कोपा ट्रेड कोड ( COPA Trade Code )
- 242
परीक्षा पद्धति ( Exam Pattern )
- परीक्षा सत्र - जुलाई।
- वार्षिक मोड परीक्षा।
- ऑफलाइन ओएमआर आधारित परीक्षा ।
- प्रश्नों की संख्या - 50।
- परीक्षा में प्रश्न हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में
- प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होता है।
- कोई नकारात्मक अंकन नहीं।
- ऑफलाइन ओएमआर आधारित परीक्षा ।
- परीक्षा में प्रश्न हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में पूछे जायेंगे।
- प्रश्नों की संख्या - 25।
- प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होता है।
- कोई नकारात्मक अंकन नहीं।
- प्रैक्टिकल परीक्षा में प्रश्न अंग्रेजी भाषा में पूछे जायेंगे।
सर्टिफिकेट ( Certificate )
- Ncvt / Scvt
कम्प्यूटर के युग में इस प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षुओं को निम्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं
- नियमित एवं संविदा पर आईटीआई अनुदेशक
- सरकारी व प्राइवेट विभागों में कम्प्यूटर ऑपरेटर
- कम्प्यूटर इन्स्टीट्यूट या स्कूल में फैकल्टी मैम्बर
- कम्प्यूटर लैब असिस्टेन्ट
- हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर फर्म में सेल्स पर्सन
- सॉफ्टवेयर डवलपमेंट फर्म में असिस्टेन्ट प्रोग्रामर
- साइबर कैफे में इंटरनेट ऑपरेटर
- ऑफिस, उद्योगों में कम्प्यूटर ऑपरेटर
- सर्विस इंजीनियर हेतु असिस्टेन्ट
- न्यूजपेपर या पब्लिकेशन क्षेत्र में डीटीपी ऑपरेटर
इन सबके अलावा प्रशिक्षु स्वयं का कम्प्यूटर इन्स्टीट्यूट , साइबर कैफे या डीटीपी सेन्टर खोल सकते हैं अथवा स्वयं की हार्डवेयर शॉप भी खोल सकते हैं ।