कोपा आईटीआई एग्जाम पेपर 2019 ( COPA ITI exam paper 2019 )

कोपा आईटीआई ट्रेड थ्योरी एग्जाम 2019 के पेपर में पूछे गए प्रश्न

पेपर -1 कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट

( सिद्धांत )

( वार्षिक परीक्षा ) एक वर्षीय ट्रेड

प्रश्न :- 50

नोट : सभी प्रश्न अनिवार्य हैं . सभी प्रश्नों के अंक समान है . सही उत्तर का चयन करें :-  

1. यह डाटा प्रकार अल्फान्यूमेरिक चरित्र और विशिष्ट संकेतों को अनुमति देता है ? 

(a) मेमो

(b) टेक्स्ट

(C) ऑटो नंबर

(d) करेंसी

उत्तर :- (b) टेक्स्ट

2. निम्नलिखित में से कौन सा एक डेटाबेस ऑब्जेक्ट नहीं है ?

(a) फॉर्म

(b) टेबल्स

(C) रिपोर्ट्स

(d) रिलेशनशिप

उत्तर :- (d) रिलेशनशिप

3. किस प्रकार का फील्ड टाइप चित्रों को संगृहीत कर सकता है ? 

(a) हाइपरलिंक

(b) OLE  

(C) मेमो 

(d) टेक्स्ट

उत्तर :- (b) OLE

4. निम्नलिखित में से कौन सा डाटा प्रकार MS एक्सेस में तार्किक मान को संगृहीत करने के लिए उपयोग किया जाता है ? 

(a) येस / नो

(b) ओन / ऑफ 

(C) ट्रू / फाल्स

(d) ये सभी

उत्तर :- (a) येस / नो

5. कोई अभिलेख जिसमें मूल अभिलेख भी शामिल हो , उसे .............. में परिवर्तित किया जा सकता है . 

(a) प्रिंट प्रीव्यू

(b) रिपोर्ट व्यू

(C) लेआउट व्यू

(d) ये सभी

उत्तर :- (C) लेआउट व्यू

6. वर्ड रैप का अर्थ .............. है .

(a) सही अंतराल के साथ पाठ्य को पंक्तिबद्ध करना 

(b) शब्दों के बीच अन्तराल देना 

(C) पाठ्य का स्वचालित रूप से अगली लाइन में जाना

(d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर :- (C) पाठ्य का स्वचालित रूप से अगली लाइन में जाना

7. दस्तावेज़ को अधिकतम तक ................. ज़ूम किया जा सकता है . 

(a) 100 %

(b) 200 %

(C) 400 %

(d) 500 %

उत्तर :- (d) 500 %

8. एक वाक्य के चुनाव के समय निम्नलिखित में से किस कुंजी को दबाये हुए वाक्य पर कहीं भी क्लिक करें ? 

(a) शिफ्ट

(b) Ctrl

(C) Alt

(d) Esc

उत्तर :- (b) Ctrl

9. चुने हुए पाठ्य को " सबस्क्रिप्ट " करने के लिए शॉर्टकट कुंजी क्या है ? 

(a) Ctrl ++

(b) Ctrl + Shift ++

(C) Ctrl + Shift +=

(d) Ctrl + =

उत्तर :- (d) Ctrl + =

10. किस HTML घटक में हम जावा स्क्रिप्ट को लगाते हैं ? 

(a) < स्क्रीप्टिंग > 

(b) < स्क्रिप्ट >

(C) < जावास्क्रिप्ट >

(d) < js > 

उत्तर :- (b) < स्क्रिप्ट >

11. जावा स्क्रिप्ट में एक IF कथन को कैसे लिखा जाता है ? 

(a) if i = 5

(b) if ( i == 5 ) 

(C) if i = 5 तो

(d) if i == 5 तो

उत्तर :- (d) if i == 5 तो

12. HTML का पूरा नाम क्या है ?

(a) Hyper Text Markup Language 

(b) Holistick Technical  Method Library  

(C) Hyper Tax Makes Line  

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (a) Hyper Text Markup Language 

13. <a> और </a> टैग हैं जिन्हें किसके लिए उपयोग किया जाता है ?

(a) चित्र के संयोजन के लिए

(b) पाठ्य को पंक्तिबद्ध बिन करना 

(C) ऑडियो वोइसड पाठ्य 

(d) आपके पेज पर लिनक्स का संयोजन करने के लिए

उत्तर :- (d) आपके पेज पर लिनक्स का संयोजन करने के लिए

14. ब्राउज़र को कौन सा टैग बताता है कि पेज कहाँ शुरू और कहाँ समाप्त होता है ? 

(a) < html > 

(b) < body >

(C) < head > 

(d) < title >

उत्तर :- (a) < html > 

15. कौन सा टैग आपके अन्तरपृष्ठ में रंग भरने के लिए उपयोग किया जा सकता है ? 

(a) < body >

(b) < font >

(C) < head > 

(d) < title > 

उत्तर :- (a) < body >

16. टेली सॉफ्टवेर में , उपयोगकर्ता द्वारा डाले गए सारे डाटा को निम्नलिखित में से डायरेक्टरी में संगृहीत किया जाता है ?

(a) बिन

(b) सब 

(C) डाटा  

(d) डेटाबेस

उत्तर :- (C) डाटा

17. कंपनी इन्फो . मेनू से ............. को चुनने के द्वारा टेली में एक नई कंपनी की रचना संभव है . 

(a) न्यू कंपनी 

(b) स्टार्ट कंपनी

(C) क्रिएट

(d) क्रिएट कंपनी

उत्तर :- (d) क्रिएट कंपनी

18. टेली में , किस वाउचर के प्रकार  का उपयोग धनराशि को एक बैंक से दुसरे बैंक स्थानांतरित करने के लिए किया जाता है ?

(a) पयेमेंट

(b) रिसीप्ट

(C) जर्नल

(d) कॉन्ट्रा

उत्तर :- (d) कॉन्ट्रा

19. निम्नलिखित में से किस आय पर TDS लगता है ? 

(a) पेशेवर फीस

(b) लाटरी टिकट का कमीशन

(C) आय

(d) ये सभी

उत्तर :- (d) ये सभी

20. दर और कर किस समूह के अंतर्गत आय आते हैं ? 

(a) आय

(b) ड्यूटी और टैक्स 

(C) खर्चा

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (b) ड्यूटी और टैक्स 

21. निम्नलिखित में से कौन सी VBA विंडो सक्रिय उद्देश्य के कोड को विंडो दर्शाता है ?

(a) एक्सप्लोरर    

(b) प्रॉपर्टीज विंडो   

(C) इमीडियेट विंडो

(d) कोड विंडो 

उत्तर :- (d) कोड विंडो 

22.कार्य प्रक्रिया मूल भुत रूप से ............ होती है . 

(a) सार्वजनिक

(b) व्यक्तिगत

(C) सुरक्षित

(d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर :- (a) सार्वजनिक

23. सक्रिय X अभिकल्पकारों का विस्तार क्या होता है ? 

(a) .dsr

(b) .axd

(C) .adx

(d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर :- (a) .dsr

24. दर्शन आधारीय में , अस्थिरताओं  की घोषणा को .................... की ( key ) वर्ड के द्वारा किया जाता है .

(a) int

(b) dim

(C) स्टेटिक

(d) डिक्लेअर

उत्तर :- (b) dim

25. ................... एक विशेषता है जिसका कुछ संकेतों के साथ टेक्स्टबॉक्स में घटक को छुपाने के लिए उपयोग किया जाता है . 

(a) नेम

(b) कैप्शन

(C) हिडन

(d) पासवर्ड करैक्टर 

उत्तर :- (d) पासवर्ड करैक्टर

26. यदि एक कंप्यूटर में ................. नही है तो वह ' boot ' नहीं कर सकता .

(a) कम्पाइलर

(b) लोडर

(C) ऑपरेटिंग सिस्टम

(d) असेम्बलर

उत्तर :- (C) ऑपरेटिंग सिस्टम

27. सेमाफोर का एक प्रारंभिक मान जो बहुत सी प्रक्रियाओं में केवल एक को उनकी नाजुक स्थिति अनुभाग में प्रवेश करता है , वह ............... है . 

(a) 8

(b) 1

(C) 16

(d) 0

उत्तर :- (b) 1

28. एक अल्गोरिथम को सर्वाधिक रूप से ................. के रूप में उल्लेखित किया जाता है . 

(a) एक कंप्यूटर भाषा

(b) एक समस्या को हल करने के लिए एक चरण दर चरण प्रक्रिया है

(C) गणित की एक शाखा

(d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर :- (b) एक समस्या को हल करने के लिए एक चरण दर चरण प्रक्रिया है

29. निम्नलिखित में से कौन से डिस्क के बारे में ग़लत है , जब इसकी तुलना मुख्य मेमोरी से की जाती है ?

(a) गैर - अस्थिर

(b) लम्बे संग्रह की क्षमता

(C) प्रति बिट कम  मूल्य 

(d) तेज़

उत्तर :- (d) तेज़

30. निम्नलिखित में से कौन से एक संचालन प्रणाली के कार्य हैं ? 

(a) संसाधनों को स्थित करना 

(b) गतिविधियों पर नज़र रखना 

(C) डिस्क और फाइलों को प्रबंधित करना 

(d) ये सभी

उत्तर :- (d) ये सभी

31. निम्नलिखित में से कौन सा उपकरण मूल भुत X विंडो डेस्कटॉप को बदलने की अनुमति देता है ?

(a) स्विच डेस्क

(b) intrc

(C) xinitre

(d) xchange

उत्तर :- (a) स्विच डेस्क

32. IBM ने कब डिस्क संचालन प्रणाली DOS संस्करण 1.0 के पहले संस्करण का विमोचन किया था ? 

(a) 1981

(b) 1982

(C) 1983

(d) 1984

उत्तर :- (a) 1981

33. बुलेट और नंबरिंग ............ टेब में होते हैं . 

(a) होम टेब

(b) इन्सर्ट टेब

(C) पेज लेआउट टेब 

(d) व्यू टेब

उत्तर :- (b) होम टेब

34. निम्नलिखित में से कौन सा वर्ड प्रोसेसर के लिए ग्रफिक्स समाधान है ?

(a) क्लिप आर्ट   

(b) वर्ड आर्ट   

(C) ड्राप कैप    

(d) ये सभी

उत्तर :- (a) क्लिप आर्ट

35. MS वर्ड को कौन सी फाइल शुरू करती है ?

(a) वर्ड . exe 

(b) विनवर्ड . exe 

(C) Msword . exe

(d) 2003 . exe 

उत्तर :- (b) विनवर्ड . exe 

36. पोर्ट्रेट और लैंडस्केप ............ है.

(a) पेपर साइज़

(b) पेज लेआउट

(C) पेज ओरिएंटेशन

(d) फॉर्मेट

उत्तर :- (C) पेज ओरिएंटेशन

37. निम्नलिखित में से कौन सी लाइन सिंगल स्पेसिंग वैद्य नहीं है ?

(a) सिंगल

(b) डबल

(C) ट्रिपल

(d) मल्टीपल

उत्तर :- (C) ट्रिपल

38. निम्नलिखित में से कौन सा MS वर्ड का नवीनतम संस्करण है ?

(a) वर्ड 2000

(b) वर्ड 2007

(C) वर्ड 2010

(d) वर्ड 2011

उत्तर :- (C) वर्ड 2010

39. IP एड्रेस का आखिरी एड्रेस क्या दर्शाता है ? 

(a) युनिकास्ट एड्रेस

(b) नेटवर्क एड्रेस

(C) ब्रॉडकास्ट  एड्रेस   

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (C) ब्रॉडकास्ट  एड्रेस   

40. OSI रेफरेंस मॉडल में कितनी परतें होती हैं ? 

(a) 4

(b) 5

(C) 6

(d) 7

उत्तर :- (d) 7

41. T568A और T568B में क्या अंतर होता है ? 

(a) तारो के भिन्न रंग 

(b) भिन्न तारों की संख्या 

(C) केवल तारों की लम्बाई में भिन्नता

(d) केवल भिन्न निर्माताओं के मानक

उत्तर :- (d) केवल भिन्न निर्माताओं के मानक 

42. होम एक्सेस किसके द्वारा प्रदान किया जाता है ? 

(a) .DSL 

(b) FTTP 

(C) केबल

(d) ये सभी

उत्तर :- (d) ये सभी

43. जावा स्क्रिप्ट एक ........... भाषा है.

(a) प्रोग्रामिंग 

(b) एप्लीकेशन

(C) स्क्रिप्टिंग

(d) प्रेजेंटिंग

उत्तर :- (C) स्क्रिप्टिंग

44. यदि ऑपरेंड मान नल है तो रिटर्न्स का यूनरी संचालन प्रकार ............. है . 

(a) "अनडिफाइंड" 

(b) "ऑब्जेक्ट"

(C) "बूलियन"

(d) "स्ट्रिंग"

उत्तर :- (b) "ऑब्जेक्ट"

45. .............. संचालन , बाईं तरफ का ऑपरेंड को स्ट्रिंग में बदलता है या कर सकता है . 

(a) कंपेरिजन

(b) इन

(C) अनुरोध का

(d) तार्किक

उत्तर :- (b) इन

46. जावा स्क्रिप्ट कोड फाइल जिसका एक्सटेंशन ............ होता है उसके अंदर लिखा हुआ होता है . 

(a) सर्वर तरफ की स्क्रिप्टिंग भाषा 

(b) ब्राउज़र तरफ की स्क्रिप्टिंग भाषा

(C) ग्राहक तरफ की स्क्रिप्टिंग भाषा

(d) b और C दोनों 

उत्तर :- (d) b और C दोनों 

47. स्क्रिप्ट टैग को हमेशा .............. में रखा जाता है .

(a) हेड

(b) हेड और बॉडी 

(C) टाइटल और हेड

(d) ये सभी

उत्तर :- (b) हेड और बॉडी 

48. निम्नलिखित में से सभी को छोडकर कंपेरिजन सिर्फ एक वास्तविक सुरक्षा और गोपनीयता ख़तरों का उदाहरण है . 

(a) हैकर

(b) स्पैम

(C) वायरस

(d) आइडेंटिटी थेफ्ट

उत्तर :- (b) स्पैम

49. B2C e- कॉमर्स में बेचने के लिए सबसे अच्छा कौन सा है ?

(a) छोटे उत्पाद

(b) डिजिटल उत्पाद

(C) विशेष उत्पाद

(d) ताज़ा उत्पाद 

उत्तर :- (b) डिजिटल उत्पाद

50. VAT पर लागू होता है . 

(a) प्रत्यक्ष रूप से ग्राहक पर 

(b) उत्पादन की अंतिम पड़ाव पर 

(C) उत्पादन के प्रथम पड़ाव पर

(d) उत्पादन से अंतिम बिक्री के बीच सभी पड़ावों पर

उत्तर :- (d) उत्पादन से अंतिम बिक्री के बीच सभी पड़ावों पर 

Computer classes by vikas

इस ब्लॉग Website पर आपको कम्प्यूटर विषय से संबंधित Notes, Questions, Full forms, Compititions exams और COPA ITI, से जुड़ी जानकारी आपको details मिलती है। . Knowledge / information free from different areas to give valuable feedback / suggestions to comments section .

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने