कोपा आईटीआई ट्रेड थ्योरी एग्जाम 2019 के पेपर में पूछे गए प्रश्न
पेपर -1 कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट
( सिद्धांत )
( वार्षिक परीक्षा ) एक वर्षीय ट्रेड
प्रश्न :- 50
नोट : सभी प्रश्न अनिवार्य हैं . सभी प्रश्नों के अंक समान है . सही उत्तर का चयन करें :-
1. यह डाटा प्रकार अल्फान्यूमेरिक चरित्र और विशिष्ट संकेतों को अनुमति देता है ?
(a) मेमो
(b) टेक्स्ट
(C) ऑटो नंबर
(d) करेंसी
उत्तर :- (b) टेक्स्ट
2. निम्नलिखित में से कौन सा एक डेटाबेस ऑब्जेक्ट नहीं है ?
(a) फॉर्म
(b) टेबल्स
(C) रिपोर्ट्स
(d) रिलेशनशिप
उत्तर :- (d) रिलेशनशिप
3. किस प्रकार का फील्ड टाइप चित्रों को संगृहीत कर सकता है ?
(a) हाइपरलिंक
(b) OLE
(C) मेमो
(d) टेक्स्ट
उत्तर :- (b) OLE
4. निम्नलिखित में से कौन सा डाटा प्रकार MS एक्सेस में तार्किक मान को संगृहीत करने के लिए उपयोग किया जाता है ?
(a) येस / नो
(b) ओन / ऑफ
(C) ट्रू / फाल्स
(d) ये सभी
उत्तर :- (a) येस / नो
5. कोई अभिलेख जिसमें मूल अभिलेख भी शामिल हो , उसे .............. में परिवर्तित किया जा सकता है .
(a) प्रिंट प्रीव्यू
(b) रिपोर्ट व्यू
(C) लेआउट व्यू
(d) ये सभी
उत्तर :- (C) लेआउट व्यू
6. वर्ड रैप का अर्थ .............. है .
(a) सही अंतराल के साथ पाठ्य को पंक्तिबद्ध करना
(b) शब्दों के बीच अन्तराल देना
(C) पाठ्य का स्वचालित रूप से अगली लाइन में जाना
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (C) पाठ्य का स्वचालित रूप से अगली लाइन में जाना
7. दस्तावेज़ को अधिकतम तक ................. ज़ूम किया जा सकता है .
(a) 100 %
(b) 200 %
(C) 400 %
(d) 500 %
उत्तर :- (d) 500 %
8. एक वाक्य के चुनाव के समय निम्नलिखित में से किस कुंजी को दबाये हुए वाक्य पर कहीं भी क्लिक करें ?
(a) शिफ्ट
(b) Ctrl
(C) Alt
(d) Esc
उत्तर :- (b) Ctrl
9. चुने हुए पाठ्य को " सबस्क्रिप्ट " करने के लिए शॉर्टकट कुंजी क्या है ?
(a) Ctrl ++
(b) Ctrl + Shift ++
(C) Ctrl + Shift +=
(d) Ctrl + =
उत्तर :- (d) Ctrl + =
10. किस HTML घटक में हम जावा स्क्रिप्ट को लगाते हैं ?
(a) < स्क्रीप्टिंग >
(b) < स्क्रिप्ट >
(C) < जावास्क्रिप्ट >
(d) < js >
उत्तर :- (b) < स्क्रिप्ट >
11. जावा स्क्रिप्ट में एक IF कथन को कैसे लिखा जाता है ?
(a) if i = 5
(b) if ( i == 5 )
(C) if i = 5 तो
(d) if i == 5 तो
उत्तर :- (d) if i == 5 तो
12. HTML का पूरा नाम क्या है ?
(a) Hyper Text Markup Language
(b) Holistick Technical Method Library
(C) Hyper Tax Makes Line
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (a) Hyper Text Markup Language
13. <a> और </a> टैग हैं जिन्हें किसके लिए उपयोग किया जाता है ?
(a) चित्र के संयोजन के लिए
(b) पाठ्य को पंक्तिबद्ध बिन करना
(C) ऑडियो वोइसड पाठ्य
(d) आपके पेज पर लिनक्स का संयोजन करने के लिए
उत्तर :- (d) आपके पेज पर लिनक्स का संयोजन करने के लिए
14. ब्राउज़र को कौन सा टैग बताता है कि पेज कहाँ शुरू और कहाँ समाप्त होता है ?
(a) < html >
(b) < body >
(C) < head >
(d) < title >
उत्तर :- (a) < html >
15. कौन सा टैग आपके अन्तरपृष्ठ में रंग भरने के लिए उपयोग किया जा सकता है ?
(a) < body >
(b) < font >
(C) < head >
(d) < title >
उत्तर :- (a) < body >
16. टेली सॉफ्टवेर में , उपयोगकर्ता द्वारा डाले गए सारे डाटा को निम्नलिखित में से डायरेक्टरी में संगृहीत किया जाता है ?
(a) बिन
(b) सब
(C) डाटा
(d) डेटाबेस
उत्तर :- (C) डाटा
17. कंपनी इन्फो . मेनू से ............. को चुनने के द्वारा टेली में एक नई कंपनी की रचना संभव है .
(a) न्यू कंपनी
(b) स्टार्ट कंपनी
(C) क्रिएट
(d) क्रिएट कंपनी
उत्तर :- (d) क्रिएट कंपनी
18. टेली में , किस वाउचर के प्रकार का उपयोग धनराशि को एक बैंक से दुसरे बैंक स्थानांतरित करने के लिए किया जाता है ?
(a) पयेमेंट
(b) रिसीप्ट
(C) जर्नल
(d) कॉन्ट्रा
उत्तर :- (d) कॉन्ट्रा
19. निम्नलिखित में से किस आय पर TDS लगता है ?
(a) पेशेवर फीस
(b) लाटरी टिकट का कमीशन
(C) आय
(d) ये सभी
उत्तर :- (d) ये सभी
20. दर और कर किस समूह के अंतर्गत आय आते हैं ?
(a) आय
(b) ड्यूटी और टैक्स
(C) खर्चा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (b) ड्यूटी और टैक्स
21. निम्नलिखित में से कौन सी VBA विंडो सक्रिय उद्देश्य के कोड को विंडो दर्शाता है ?
(a) एक्सप्लोरर
(b) प्रॉपर्टीज विंडो
(C) इमीडियेट विंडो
(d) कोड विंडो
उत्तर :- (d) कोड विंडो
22.कार्य प्रक्रिया मूल भुत रूप से ............ होती है .
(a) सार्वजनिक
(b) व्यक्तिगत
(C) सुरक्षित
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (a) सार्वजनिक
23. सक्रिय X अभिकल्पकारों का विस्तार क्या होता है ?
(a) .dsr
(b) .axd
(C) .adx
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (a) .dsr
24. दर्शन आधारीय में , अस्थिरताओं की घोषणा को .................... की ( key ) वर्ड के द्वारा किया जाता है .
(a) int
(b) dim
(C) स्टेटिक
(d) डिक्लेअर
उत्तर :- (b) dim
25. ................... एक विशेषता है जिसका कुछ संकेतों के साथ टेक्स्टबॉक्स में घटक को छुपाने के लिए उपयोग किया जाता है .
(a) नेम
(b) कैप्शन
(C) हिडन
(d) पासवर्ड करैक्टर
उत्तर :- (d) पासवर्ड करैक्टर
26. यदि एक कंप्यूटर में ................. नही है तो वह ' boot ' नहीं कर सकता .
(a) कम्पाइलर
(b) लोडर
(C) ऑपरेटिंग सिस्टम
(d) असेम्बलर
उत्तर :- (C) ऑपरेटिंग सिस्टम
27. सेमाफोर का एक प्रारंभिक मान जो बहुत सी प्रक्रियाओं में केवल एक को उनकी नाजुक स्थिति अनुभाग में प्रवेश करता है , वह ............... है .
(a) 8
(b) 1
(C) 16
(d) 0
उत्तर :- (b) 1
28. एक अल्गोरिथम को सर्वाधिक रूप से ................. के रूप में उल्लेखित किया जाता है .
(a) एक कंप्यूटर भाषा
(b) एक समस्या को हल करने के लिए एक चरण दर चरण प्रक्रिया है
(C) गणित की एक शाखा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (b) एक समस्या को हल करने के लिए एक चरण दर चरण प्रक्रिया है
29. निम्नलिखित में से कौन से डिस्क के बारे में ग़लत है , जब इसकी तुलना मुख्य मेमोरी से की जाती है ?
(a) गैर - अस्थिर
(b) लम्बे संग्रह की क्षमता
(C) प्रति बिट कम मूल्य
(d) तेज़
उत्तर :- (d) तेज़
30. निम्नलिखित में से कौन से एक संचालन प्रणाली के कार्य हैं ?
(a) संसाधनों को स्थित करना
(b) गतिविधियों पर नज़र रखना
(C) डिस्क और फाइलों को प्रबंधित करना
(d) ये सभी
उत्तर :- (d) ये सभी
31. निम्नलिखित में से कौन सा उपकरण मूल भुत X विंडो डेस्कटॉप को बदलने की अनुमति देता है ?
(a) स्विच डेस्क
(b) intrc
(C) xinitre
(d) xchange
उत्तर :- (a) स्विच डेस्क
32. IBM ने कब डिस्क संचालन प्रणाली DOS संस्करण 1.0 के पहले संस्करण का विमोचन किया था ?
(a) 1981
(b) 1982
(C) 1983
(d) 1984
उत्तर :- (a) 1981
33. बुलेट और नंबरिंग ............ टेब में होते हैं .
(a) होम टेब
(b) इन्सर्ट टेब
(C) पेज लेआउट टेब
(d) व्यू टेब
उत्तर :- (b) होम टेब
34. निम्नलिखित में से कौन सा वर्ड प्रोसेसर के लिए ग्रफिक्स समाधान है ?
(a) क्लिप आर्ट
(b) वर्ड आर्ट
(C) ड्राप कैप
(d) ये सभी
उत्तर :- (a) क्लिप आर्ट
35. MS वर्ड को कौन सी फाइल शुरू करती है ?
(a) वर्ड . exe
(b) विनवर्ड . exe
(C) Msword . exe
(d) 2003 . exe
उत्तर :- (b) विनवर्ड . exe
36. पोर्ट्रेट और लैंडस्केप ............ है.
(a) पेपर साइज़
(b) पेज लेआउट
(C) पेज ओरिएंटेशन
(d) फॉर्मेट
उत्तर :- (C) पेज ओरिएंटेशन
37. निम्नलिखित में से कौन सी लाइन सिंगल स्पेसिंग वैद्य नहीं है ?
(a) सिंगल
(b) डबल
(C) ट्रिपल
(d) मल्टीपल
उत्तर :- (C) ट्रिपल
38. निम्नलिखित में से कौन सा MS वर्ड का नवीनतम संस्करण है ?
(a) वर्ड 2000
(b) वर्ड 2007
(C) वर्ड 2010
(d) वर्ड 2011
उत्तर :- (C) वर्ड 2010
39. IP एड्रेस का आखिरी एड्रेस क्या दर्शाता है ?
(a) युनिकास्ट एड्रेस
(b) नेटवर्क एड्रेस
(C) ब्रॉडकास्ट एड्रेस
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (C) ब्रॉडकास्ट एड्रेस
40. OSI रेफरेंस मॉडल में कितनी परतें होती हैं ?
(a) 4
(b) 5
(C) 6
(d) 7
उत्तर :- (d) 7
41. T568A और T568B में क्या अंतर होता है ?
(a) तारो के भिन्न रंग
(b) भिन्न तारों की संख्या
(C) केवल तारों की लम्बाई में भिन्नता
(d) केवल भिन्न निर्माताओं के मानक
उत्तर :- (d) केवल भिन्न निर्माताओं के मानक
42. होम एक्सेस किसके द्वारा प्रदान किया जाता है ?
(a) .DSL
(b) FTTP
(C) केबल
(d) ये सभी
उत्तर :- (d) ये सभी
43. जावा स्क्रिप्ट एक ........... भाषा है.
(a) प्रोग्रामिंग
(b) एप्लीकेशन
(C) स्क्रिप्टिंग
(d) प्रेजेंटिंग
उत्तर :- (C) स्क्रिप्टिंग
44. यदि ऑपरेंड मान नल है तो रिटर्न्स का यूनरी संचालन प्रकार ............. है .
(a) "अनडिफाइंड"
(b) "ऑब्जेक्ट"
(C) "बूलियन"
(d) "स्ट्रिंग"
उत्तर :- (b) "ऑब्जेक्ट"
45. .............. संचालन , बाईं तरफ का ऑपरेंड को स्ट्रिंग में बदलता है या कर सकता है .
(a) कंपेरिजन
(b) इन
(C) अनुरोध का
(d) तार्किक
उत्तर :- (b) इन
46. जावा स्क्रिप्ट कोड फाइल जिसका एक्सटेंशन ............ होता है उसके अंदर लिखा हुआ होता है .
(a) सर्वर तरफ की स्क्रिप्टिंग भाषा
(b) ब्राउज़र तरफ की स्क्रिप्टिंग भाषा
(C) ग्राहक तरफ की स्क्रिप्टिंग भाषा
(d) b और C दोनों
उत्तर :- (d) b और C दोनों
47. स्क्रिप्ट टैग को हमेशा .............. में रखा जाता है .
(a) हेड
(b) हेड और बॉडी
(C) टाइटल और हेड
(d) ये सभी
उत्तर :- (b) हेड और बॉडी
48. निम्नलिखित में से सभी को छोडकर कंपेरिजन सिर्फ एक वास्तविक सुरक्षा और गोपनीयता ख़तरों का उदाहरण है .
(a) हैकर
(b) स्पैम
(C) वायरस
(d) आइडेंटिटी थेफ्ट
उत्तर :- (b) स्पैम
49. B2C e- कॉमर्स में बेचने के लिए सबसे अच्छा कौन सा है ?
(a) छोटे उत्पाद
(b) डिजिटल उत्पाद
(C) विशेष उत्पाद
(d) ताज़ा उत्पाद
उत्तर :- (b) डिजिटल उत्पाद
50. VAT पर लागू होता है .
(a) प्रत्यक्ष रूप से ग्राहक पर
(b) उत्पादन की अंतिम पड़ाव पर
(C) उत्पादन के प्रथम पड़ाव पर
(d) उत्पादन से अंतिम बिक्री के बीच सभी पड़ावों पर
उत्तर :- (d) उत्पादन से अंतिम बिक्री के बीच सभी पड़ावों पर