कोपा आईटीआई चैप्टर 3 से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न ( Important Questions Related to Copa ITI Chapter 3 )
COPA ITI Chapter 3
Introduction of DOS And Linux OS
डॉस एव लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम का परिचय
👉टॉपिक ( Topic)
- कम्प्यूटर एवं विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का परिचय ( Introduction Of Computer And Windows Operating System )
- कम्प्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर इंस्टॉलेशन ( Computer Hardware And Software Installation )
★ महत्त्वपूर्ण बिंदु
👉DOS
- डॉस (DOS) का पूरा नाम :- डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम (Disk Operating System)
- यह एक सिस्टम सॉफ्टवेयर है जो कम्प्यूटर हार्डवेयर एवं एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के मध्य में इंटरफेस (Interface) का कार्य करता हैं ।
- यह एक Single User Operating System है जो कि Microcomputer में उपयोग होता है ।
- इस ऑपरेटिंग सिस्टम में अधिकतर कमाण्ड डिस्क (Floppy or Hard Disk) से संबंधित होती है , इसलिए इस ऑपरेटिंग सिस्टम को डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम कहते हैं ।
- इसके दो Version बाजार में उपलब्ध हैं ।
2. PC - DOS (Personal Computer Disk Operating System)
1. MS - DOS - यह Microsoft कम्पनी द्वारा निर्मित डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम है ।
2. PC - DOS - यह IBM द्वारा निर्मित डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम है । इसे पर्सनल कम्प्यूटर डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम कहते हैं । अधिकतर एम.एस. - डॉस (MS - DOS) का ही संस्करण प्रयोग किया जा रहा है ।
डॉस में मुख्यतः तीन फाइल होती है-
1. आन्तरिक डॉस कमाण्ड (Internal DOS Command)
2. बाह्य डॉस कमाण्ड (External DOS Command)
1. आन्तरिक डॉस कमाण्ड (Internal DOS Command) :-
इस प्रकार के कमाण्ड कम्प्यूटर बूटिंग करते समय स्वतः ही कम्प्यूटर में लोड हो जाते हैं । जब तक कम्प्यूटर ऑन (ON) रहता है तब तक यह कमाण्ड मेमोरी (Memory) में बने रहते हैं ।
- ऐसे सॉफ्टवेयर जिनका सोर्स कोड हर किसी के लिए उपलब्ध हो उन्हें ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर कहते हैं । उदाहरण के लिए Linux एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है ।
- Linux Unix family का ऑपरेटिंग सिस्टम है ।
- Linux OS = Kernel + Shell
- कर्नल(Kernel) लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम का मस्तिष्क होता है ।
4. कोर्न शैल
5. बोर्न अगेन शैल
- Linux Command :- Clear , echo , pwd , bc , who , cal , sort , grep , vi , passwsd , cp , rm , mv , rmdir , mkdir आदि ।
1. DOS का पूरा नाम क्या है -
(a) Device operating system
(b) Disk operating system
(C) Directory operating system
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (b) Disk operating system
2. Linux एक ऑपरेटिंग सिस्टम है ।
(a) ओपन सोर्स
(b) माइक्रोसॉफ्ट
(C) मेक
(d) पर्सनल कंप्यूटर
उत्तर :- (a) ओपन सोर्स
3. ऑपरेटिंग सिस्टम हार्डवेयर और यूजर के मध्य किसका कार्य करता है ?
(a) लिंक
(b) इंटरफ़ेस
(C) मॉडल
(d) कनेक्टिविटी
उत्तर :- (b) इंटरफ़ेस
4. तीव्र गति से फाइलों को कॉपी करने का कमांड है
(a) Copy
(b) X copy
(C) Copy con
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर :- (b) X copy
5. किस सिस्टम फाइल में सभी DOS के Internel command होते हैं
(a) 1o.sys
(b) MSDOS.sys
(C) Command.com
(d) Config.sys
उत्तर :- (C) Command.com
6.लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम में वह क्या है जो DOS में नहीं है ?
(a) सिस्टम की सुरक्षा
(b) फाइल की सुरक्षा
(C) मल्टी यूजर
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर :-(d) उपरोक्त सभी
7. DOS में फाइल के कंटेंट्स को देखने के लिए कौन सी कमांड का प्रयोग में ली जाती है
(a) Type
(b) DIR
(C) Display
(d) उपयुक्त सभी
उत्तर :- (a) Type
8. Run box में ... लिखकर ok बटन दबाने से DOS खुल जाता है ।
(a) Del
(b) Md
(C) Cmd
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :-(C) Cmd
9. नई डायरेक्टरी बनाने के लिए किस कमांड का प्रयोग किया जाता है ?
(a) Mkdir
(b) Rmdir
(C) Mv
(d) Rm
उत्तर :-(a) Mkdir
10. Rm command का प्रयोग क्यों होता है ?
(a) फाइल की सामग्री को स्क्रीन पर दिखाने के लिए
(b) फाइल को हटाने के लिए
(C) फाइल्स को स्थानांतरित करने के लिए
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर :- (b) फाइल को हटाने के लिए
11. Clear कमांड का प्रयोग क्यों किया जाता है ?
(a) मॉनिटर की स्क्रीन को साफ करने के लिए
(b) Directory को remove करना
(C) स्क्रीन पर किसी आदेश को दिखाना
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (a) मॉनिटर की स्क्रीन को साफ करने के लिए
12. Linux निम्न में से किसने विकसित किया हैं ?
(a) बिल गेट्स
(b) लाइनस टोरवैल्ड
(C) केन थॉम्पसन
(d) डेनिस रिची
उत्तर :- (b) लाइनस टोरवैल्ड
13. Linux निम्नलिखित में से कैसा ऑपरेटिंग सिस्टम है ?
(a) सिंगल यूजर
(b) मल्टी यूजर
(C) मल्टी टास्किंग
(d) यह सभी
उत्तर :- (d) यह सभी
14. निम्न में लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए सत्य है
(a) Linux UNIX operating सिस्टम का extendsion है ।
(b) Linux एक open source system है ।
(C) Linux का सोर्स code निशुल्क उपलब्ध है ।
(d) उपयुक्त सभी
उत्तर :- (d) उपयुक्त सभी
15. लिनक्स के निम्न शैल ( shell ) है
(a) Bourne shell
(b) C shell
(C) TC shell
(d) Korne shell
(e) Bourne - again shell
(f) उपयुक्त सभी
उत्तर :- (f) उपयुक्त सभी
16. DOS में command कितने प्रकार के होते हैं ?
(a) Internal DOS command
(b) External Dos command
(C) 1 और 2 दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (C) 1 और 2 दोनों
17. पहले से मौजूद डायरेक्टरी में प्रवेश करने के लिए किस DOS कमांड का प्रयोग किया जाता है ?
(a) Cd
(b) Md
(C) Dir
(d) Cd
उत्तर :- (a) Cd